* नक्सल प्रभावित इलाका में कार और मोटर साईकिल की दुर्घटना में घायल ग्रामीण के मददगार बनें महला कैंप के बीएसएफ जवान*,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
25

* नक्सल प्रभावित इलाका में कार और मोटर साईकिल की दुर्घटना में घायल ग्रामीण के मददगार बनें महला कैंप के बीएसएफ जवान*,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

*पंखाजूर,कांकेर:::::::::::: नक्सल प्रभावित इलाका महला थाना परतापुर में कार और मोटर साईकिल की दुर्घटना में घायल ग्रामीण के मददगार बनें महला कैंप के बीएसएफ जवान*

अपनी अनिवार्य डयूटी की जिम्मेदारियों से एक कदम आगे बढाते हुए, नक्सल विरोधी अभियान में हमेशा तत्पर रहनें वाले BSF कैंप महला के जवानों ने पंखाजूर, कांकेर के अति नक्सल प्रभावित इलाके महला थाना परतापुर इलाके में मोटर साईकिल और कार की दुर्घटना में घायल ग्रामीण को प्राथमिक उपचार देकर, बीएसएफ की एम्बूलेंस के द्वारा सिविल अस्पताल, पंखाजूर में पहुंचाया गया।

मंगलवार की दोपहर लगभग 03:30 बजे महला- बेरकोट रोड पर एक मोटर साईकिल और कार की आपस में टक्कर हो गई, जिसमें एक ग्रामीण बिरजू राम, पिता का नाम श्री अस्सी राम, उम्र 46 बर्ष, निवासी- बेरकोट, परतापुर, कांकेर गंभीर रूप से घायल हो गये और सड़क पर पड़े दर्द से तड़प रहे थे । उक्त घटना के समय बीएसएफ (महला कैंप) की पार्टी उसी इलाके में गश्त पर थी । घायल व्यक्ति को तड़पता देखकर जवानों के द्वारा प्राथमिक उपचार देकर आगे इलाज के लिए बीएसएफ की एम्बूलेंस से सिविल अस्पताल, पंखाजूर ले जाकर मानवता का परिचय को चरितार्थ किया ।

नक्सल विरोधी अभियान परिदृश्य में तैनात होने के दौरान ड्यूटी की अधिक व्यस्तता के बावजूद भी बल के जवानों की त्वरित कार्रवाई से घायल व्यक्ति की जान बच गई। ज्ञात हो कि 47 बटालियन बीएसएफ के जवान कोयलीबेडा – परतापुर मार्ग पर बारमबार दुर्घटना के शिकार राहगीरों और ग्रामीणों की जान बचाकर मानवता के परिचय को चरितार्थ कर रही है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here