*मोहला मानपुर:–शिक्षकों ने जलाया पूर्व सेवा गणना दीप पूर्ण पुरानी पेंशन, क्रमोन्नति व वेतन विसंगति दूर करने की मांग*

0
118

मनीष कौशिक

मोहला मानपुर अ.चौकी:– छ्ग शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला मोहला मानपुर अ.चौकी के आव्हान पर जिले के शिक्षकों ने राज्य स्थापना दिवस एक नवम्बर को पूर्व सेवा गणना दीप जलाकर पूर्ण पुरानी पेंशन, क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान, वेतन विसंगति दूर करने तथा केंद्रीय कर्मचारियों के समान देय तिथि से तीन प्रतिशत मँहगाई भत्ता व एरियर्स राशि देने की मांग किया। शिक्षक मोर्चा के संभागीय सयोंजक सुधीर प्रधान,जिला संचालक श्रीहरि,रूपेंद्र नन्दे,राममणि द्विवेदी,ललिता कन्नौजे,जीवन नेताम,दिलीप धनकर,रश्मि श्रीवास्तव,दिवाकरबोरकर, देवकुमार यादव,देवशंकर तारम,संजीव सावलकर,उर्मिला वाडेकर,सनत देवहरे,कृष्णकांत,सेमलता देवांगन ने बताया कि समस्त एल. बी. संवर्ग के शिक्षकों का संविलियन से पहले के बीस वर्ष की सेवा को शून्य कर दिया गया है, जिससे शिक्षकों को वेतन विसंगति का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व सेवा की गणना नहीं किए जाने से क्रमोन्नति व समयमान वेतनमान का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पूर्व सेवा की गणना नहीं करने से वर्तमान में सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों को पुरानी पेंशन के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। इसके अलावा ग्रेज्युटी एवं अवकाश नकदीकरण का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। पूर्ववर्ती सरकार की तरह वर्तमान सरकार भी देय तिथि से मँहगाई भत्ते का लाभ नहीं दे रहा है, जबकि यह मोदी की गारंटी में शामिल है, जिसे गारंटी की गारंटी कहा गया था।*
*पेंशन में नुकसान को ऐसे समझें—*
*मोर्चा के जिला संचालक श्रीहरि,रूपेंद्र नन्दे ,राममणि द्विवेदी,ने बताया कि 33 वर्ष की अर्हतादायी सेवा में पूर्ण पुरानी पेंशन अर्थात सेवानिवृत्ति के समय परिलब्धि का 50 प्रतिशत देने का प्रावधान है। शिक्षक एल. बी. संवर्ग का संविलियन तिथि 2018, 2019 व 2020 से सेवा की गणना किया जा रहा है, जिसके कारण क्रमशः 2051, 2052 व 2053 में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को ही पूर्ण पेंशन का लाभ मिल पाएगा। इससे पहले सेवानिवृत्त होने पर अनुपातिक पेंशन ही मिलेगा। उदाहरण के तौर पर यदि कोई शिक्षक 20 वर्ष की सेवा में सेवानिवृत्त होता है, तो उसे केवल 30 प्रतिशत ही पेंशन मिलेगा।*
*ग्रेज्युटी में भारी नुकसान—*
*पंचायत से स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन के बाद 33 वर्ष की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को 16 माह के वेतन के बराबर ग्रेज्युटी देने का प्रावधान है। वर्तमान नियमानुसार संविलियन से पहले की सेवा का गणना नहीं किए जाने से एल. बी. संवर्ग के शिक्षक 33 वर्ष के सेवा से पहले ही सेवानिवृत्त हो जाएंगे, जिससे ग्रेज्युटी में भारी नुकसान होगा।*
*शिक्षक मोर्चा की आगामी रणनीति—*
*मोर्चा के पदाधिकारियों ने आगामी रणनीति के सम्बंध में बताया कि आगामी 11 नवम्बर को सभी ब्लॉक मुख्यालय में ज्ञापन तथा 12 से 24 नवम्बर के बीच मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक, जिला, जनपद व ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को मांग पत्र दिया जाएगा। इसके बाद 25 नवम्बर को प्रदेशभर के पदाधिकारी नवा रायपुर के इंद्रावती से महानदी भवन तक पैदल मार्च कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here