*मोहला मानपुर:— जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ द्वारा प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी संघ रायपुर पंजीयन क्रमांक 6685 के आव्हान पर आज दो दिवसीय आंदोलन…. पढ़े पूरी खबर*

0
45

मनीष कौशिक मोहला

मोहला:- जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ द्वारा, प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी संघ रायपुर पंजीयन क्रमांक 6685 के आव्हान पर आज दो दिवसीय आंदोलन का आगाज किया गया। जिले के 19 सहकारी समिति में कार्यरत समिति प्रबंधक ,सहायक समिति प्रबंधक, लेखापाल ,लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर, विक्रेता चौकीदार एवं दैनिक वेतन भोगी लोग आज की आंदोलन में बढ़ चढ़कर भाग लिए एवं धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी कर ,अपने मांग के समर्थन में शासनका ध्यान आकृष्ट कराया गया। समिति कर्मचारियों की आंदोलन में चले जाने से आज जिले की सभी 19 समितियां में एवं उनके द्वारा संचालित राशन दुकानों में ताला लटका रहा । वहीं समिति द्वारा संचालित गैस एजेंसी भी बंद रहा। कई किसान धान पंजीयन हेतु भटकते हुए देखा गया। इसके अलावा रवि फसल हेतु खाद बीज वितरण भी प्रभावित हुआ है, किसानों द्वारा समिति तक जाने के बाद पता चला कि सभी हड़ताल में है, आज खाद बीज भी नहीं मिल पाया। कुछ समिति में बचत बैंक की संचालित किया जाता है वहां भी खाता धारक को खाली हाथ वापस लौटने को मजबूर हुए। जिला संघ के अध्यक्ष भाईलाल देवांगन ने बताया कि प्रदेश सघ के आव्हान पर लंबित 3 सूत्रीय तो मांगों के समर्थन में कल 22 अक्टूबर 2024 को मां छुरिया माता मंदिर प्रांगण में धरना प्रदर्शन के पश्चात, 2:00 बजे प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री ,माननीय सहकारिता मंत्री ,माननीय रजिस्टर सहकारिता ,माननीय खाद्य सचिव के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन सौपा जाएगा। उसके बाद शासन द्वारा इस मांग की पूर्ति नहीं किया जाएगा तो 4 नवंबर 2024 से जिले के सभी समिति कर्मचारी रायपुर में अनिश्चितकाल आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here