*21 अगस्त भारत बंद को लेकर, बस्तर जिला के जिम्मेदार अधिकारीयो एवं कई संगठनों को ज्ञापन सौंपा गया*,,,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
284

*21 अगस्त भारत बंद को लेकर, बस्तर जिला के जिम्मेदार अधिकारीयो एवं कई संगठनों को ज्ञापन सौंपा गया*,,,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

जगदलपुर::::::::::::::::::::::::::::::::::::: सर्व अनुसूचित जाति एवं जनजाति समाज के पदाधिकारीयों ने सभी जिम्मेदार अधिकारीयों एवं जगदलपुर संगठनों उनके कार्यकाल पहुच कर 5 दिन पहले ही 21अगस्त तक भारत बंद के संदर्भ में विस्तृत रूप से चर्चा किया एवं भारत बंद बस्तर बंद को लेकर सफल आंदोलन कार्यक्रम हो सके जिसके लिए ज्ञापन सौंपा गया।

बस्तर जिले के अधिकारियों के साथ-साथ ही बस्तर ऑफ चैंबर,लघु संघ व्यापारी,परिवहन संघ,बस परिवहन संघ, अमचो टैक्सी परिवहन संघ आदि संगठनों को भी सूचना के साथ-साथ इस भारत बंद कार्यक्रम में एक दिवसीय बंद रखने एवं अपने सहयोगी साथियो से भी अपील करने को सहयोग देने के लिए भी कहाँ ।

सर्व आदिवासी समाज संभागीय अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के आरक्षण के संबंध में दिए गए फैसले के विरोध में 21 अगस्त 2024 को पूरे भारत में सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक संपूर्ण भारत बंद का समर्थन करते हुए बस्तर संभाग के सभी जिलों में पूर्णतः बंद करने का आव्हान किया गया है।

वहीं सर्व अनुसूचित जाति समाज के जिलाध्यक्ष विक्रम लहरे ने बताया कि 21 अगस्त भारत बंद के दौरान नगर में हमारे युवा सुबह से ही बाईक में लगातार भ्रमण करते रहेंगे उसके पश्चात्‌ एक जगह धरमपूरा पीजी कालेज के पास 13 बजे एकजुट होंगे उसके पश्चात्‌ नगर के मुख्य मार्ग से होकर शहर में पैदल चलकर भ्रमण करते हुए लाला बाग मैदान के पास बाबा भीम राव अंबेडकर जी के स्मृति चिह्न जहाँ है बाबा भीम राव अंबेडकर नमन करके सभा को संबोधित कर समापन भी किया जाएगा ।

वहीं परिसंघ के जिलाध्यक्ष सतीश वानखडे ने सभी ग्रामीण एवं शहरी भाइयों से निवेदन किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर अपनी भागीदारी देवे ताकि हमारी आंदोलन कि गूंज सुप्रिम कोर्ट तक सुनाई दे भारत देश में आरक्षण हमारा अधिकार है और ये आरक्षण को कोई भी छेड़ने की कोशिश करेगा हम सब मिलकर उनके लिए पुरजोर विरोध कर हमेशा आंदोलन जारी रहेगा ।

भारत बंद में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी से निवेदन किया गया है कि दिनांक 21 अगस्त को एक दिवसीय सामुहिक अवकाश लेकर इस आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस बंद को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें। जिसमें दिनांक 21 अगस्त को आवश्यक सेवाओं को छोडकर समस्त व्यवसायिक संस्थाए एवं शैक्षणिक संस्थाए, हाट बाजार बंद रहेंगे, एवं साथ ही परिवहन सेवाए भी बंद रहेंगे ।

उक्ताश्य सबंध अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के लोगों के द्वारा निर्णय लिया गया ।
*संभागीय अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर, आदिवासी समाज जिलाध्यक्ष गंगा नाग,सर्व अनुसूचित जाति समाज के बस्तर जिलाध्यक्ष विक्रम लहरे,परिसंघ के जिलाध्यक्ष सतीश वानखड़े,परिसंघ के उपाध्यक्ष महेश्वर बघेल बौद्ध समाज के अध्यक्ष पी डी मेश्राम,बलदेवमौर्य, बसंत कश्यप,लखेश्वर कश्यप,संतु मौर्य,वन सिंह मौर्य,लक्ष्मी नाथ कश्यप,लम्बुधर बघेल, गंगा बघेल,लक्ष्मण बघेल,ओमेश्वर कश्यप,अनिल बघेल,प्रशांत कश्यप,साहादई गोयल,सुकरा नाग,सुखरू बघेल,एम् के राणा, सोभा, आयतु कश्यप,माहादेव,बनमाली,नरेश मरकाम, सुखलाल नेताम,निरज कश्यप अन्य समाज प्रमुख उपस्थित थे।*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here