RKभारतNEWS,,, राजमन नाग/के शशीधरण कोण्डागांव
हेडिंग – 108 कर्मियों ने दो हफ्ते से बीमार महिला को पहुंचाया अस्पताल
नारायणपूर्..मिली जानकारी के अनुसार गरपा निवासी महिला इस्त्री उम्र 35 वर्ष पति विजय
को दो हफ्ते से डिसमनेरिया नामक बीमारी के कारण खाट मे पड़ी हुवी थी. उसका तबियत दिनोदिन ख़राब होता जा रहा था. इसकी सुचना मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी कँवर सर को मिलने पर तत्काल स्वास्थ्य सुविधा प्रदान के लिए 108 संजीवनी 108 को निर्देश दिया.
सुचना मिलने पर 108 कोहकामेटा कि टीम मौके पर मरीज के घर के लिए निकली.
लेकिन मेटनार पुल टूटने के कारण एम्बुलेंस मरीज के घर तक नहीं पहुंच सकती थी, ऐसे मे
एम्बुलेंस कर्मियों ने मरीज के परिजन के साथ खाट मे बीमार महिला को गारपा से दोण्ड्रीबेदा मैन रास्ता तक लाया गया. फिर दोण्ड्रीबेदा से मरीज महिला को जिला अस्पताल नारायणपुर मे भर्ती किया गया.
इसमें मुख्य जिला स्वस्थ्य अधिकारी नारायणपुर का योगदान रहा है जानकारी इमरान खान वरिष्ठ पत्रकार नारायणपुर ने हमारे मिडिया को दी है
संलग्न फोटो,…. बीमार महिला को काट से लाकर 108 से हॉस्पिटल पहुंचाकर जान बचाने मैं सफ़लता मिला