*ग्राम पंचायत पावड़ा में तहसीलदार के द्वारा शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण किया गया*,, राजमन नाग कोंण्डागांव

0
426

RKभारतNEWS, राजमन नाग कि रिपोर्ट फरसगांव से*
*ग्राम पंचायत पावड़ा में तहसीलदार के द्वारा शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण किया गया*

कोण्डागांव फरसगांव – ग्राम पंचायत पावड़ा में फरसगांव तहसीलदार द्वारा शासकीय कार्यालयों को निरीक्षण किया गया आंगनबाड़ी भवान जर्जर होता है थो कोरोना सेन्टर भवान में बच्चों को सिपट करने का आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को निर्देश दिया गया उचित मूल्य दुकान में रजिस्टर अपुण है उसे पुरा किया जाय तहसीलदार द्वारा सेल्स मेन को निर्देश दिया गया और प्रधानमंत्री आवास के बारे में जानकारी लिया गया पंचायत भवान उप स्वास्थ्य केन्द्र प्राथमिक शाला पावड़ा उच्च प्राथमिक शाला को भी तहसीलदार राजस्व निरीक्षक अधिकारी गुमान सिंह दीवान पटवारी प्रमेचन्द बघेल ग्राम पंचायत सचिव गौतम नायक सरपंच फूलसिंग नाग शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here