*संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव में शामिल हुये नवप्रवेशी छात्र छात्राएं गुलाब जामुन से हुआ मुख मिठा।आर एल कुलदीप की रिपोर्ट:-*

0
43

*संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव में शामिल हुये नवप्रवेशी छात्र छात्राएं गुलाब जामुन से हुआ मुख मिठा।आर एल कुलदीप की रिपोर्ट:-*

*शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा, मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने सपने को करें पूरा – रंजीत कर *

कांकेर/कोयलीबेडा:- विकासखंड कोयलीबेडा के संकुल केंद्र हाईस्कूल विवेकानंद नगर पीव्ही 05 के स्कूल भवन में संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन नए शिक्षा सत्र की शुरुआत को एक उत्सव के रूप में मनाया गया, कार्यक्रम के मुख्यातिथि सुखरंजन पाल उप सरपंच एवं कार्यक्रम कि अध्यक्षता प्राचार्य एल के नागवंशी संकुल विवेकानंद नगर ने की,कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी एवं माँ सरस्वती के छायाचित्र में माल्यार्पण कर पूजा अर्चना किया गया, कार्यक्रम के मुख्यअतिथि का स्वगात गज़माला एवं सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं बेच लगाकर स्वगात किया गया| कार्यक्रम में स्वगात भाषण एल के नागवंशी के द्वारा किया गया और कार्यक्रम की रूपरेखा को मंचसीन अतिथियों को अवगत कराया ततपश्चात् रंजीत कर ने सम्बोधित करते हुये कहा कि सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करते हुए अपने स्कूल, गांव, जिला, राज्य और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी बच्चों को मोबाइल के अनावश्यक उपयोग से दूर रहते हुए जीवन में एक लक्ष्य बनाकर कार्य करने कहा। आगे कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ संगीत, चित्रकला रंगोली इत्यादि विविध गतिविधियों के लिए भी प्रेरित करना चाहिए जिससे उनके सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास हो सके। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों और पालकों को कमजोर बच्चों पर विशेष फोकस करते हुए उन्हें आगे बढ़ाने के लिए ध्यान देने की बात कही।

साथ ही कार्यक्रम में संकुल स्तरीय 11 स्कूलों से आये हुवे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत एवं पहली, छठवीं, नवमी एवं ग्यारहवीं के नवप्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक वंदन कर पुष्प भेंट किया गया ।
सभी छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया और सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी, कार्यक्रम में न्योता भोज का आयोजन किया जिसमें सभी ने न्योता भोज ग्रहण किया कार्यक्रम में संकुल समन्वयक पतिराम कुमेटी शिक्षक बिपुल चंद्र बर रंजीत कर अर्जून पुजारी सीमा चंद्रवंशी मीरा बैरागी कुमेरसिंह पुरामें हेमंत सोरी भगवानी धुव्र विनिता कुजूर सुरज पाल वेडूबाला मनोरमा साहू कुलदीप करूणा गिलहरे अंकिता गावड़े जितेन्द्र धनंजय स्वापन दास कार्तिक कोमा बी आर सलाम मुकेश दिलानिया पंचु राम नेताम किरण गोटे पापिया बाला शांति टेकाम राकेश धनंजय शील सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्राम प्रमुख अतिथि के रूप में शामिल हुये साथ ही कार्यक्रम के अंत में बच्चों को सायकल वितरण कर पौधा रोपण किया गया संकुल स्तर के ग्रामीण एवं पालकगण सहित संकुल केन्द्र के सभी शिक्षक शिक्षीकाएं उपस्थित थे | सभी ने छात्र-छात्राओं को बधाई एवं उनके उज्जवलभविष्य की शुभकामनायें दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here