*मोहला :–शिक्षको के जज्बे और हौसले से ही बनता है विद्यालय में बेहतर शैक्षिक वातावरण : बीईओ देवांगन

0
450

मनीष कौशिक मोहला

मोहला:–नई शिक्षा सत्र में स्कूलों की व्यवस्था का निरीक्षण जारी है इस कड़ी में विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहला राजेंद्र कुमार देवांगन द्वारा मोहला ब्लॉक के दूरस्थ विद्यालय चीलाडबरी चावरगांव, हिडकोटोला, मंडावीटोला का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दूरस्थ वनांचल के स्कूलों में बच्चों का अच्छा शैक्षिक स्तर देखा अधिकारी संतुष्ट हो गए उल्लेखनीय है कि मोहला ब्लॉक के 71 विद्यालय वर्तमान में एकल शिक्षकीय व 5 शिक्षक विहीन है, जिसमें 25 से अधिक स्कूलों में अध्यापन व्यवस्था की गई है तथापि 49 विद्यालय एकल शिक्षकीय है। शिक्षकों की कमी के बावजूद भी वनांचल के स्कूलों में अच्छी पढ़ाई कराने का प्रयास किया जा रहा है। शिक्षको के प्रयास की निरीक्षणकर्ता देवांगन ने तारीफ किया विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहला ने जानकारी दिया कि निरीक्षण के दौरान वनांचल के स्कूल स्वच्छ, व्यवस्थित एवं बच्चों की उपस्थिति अच्छी पाई गई। शैक्षिक स्तर की जांच करने पर संतोषप्रद स्तर देखा गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार एफ एल एन पद्धति पर अध्यापन कराया जा रहा है। निरीक्षणकर्ता ने प्राथमिक शाला हिडकोटोला में अच्छी व्यवस्था की तारीफ भी की तथा प्राथमिक शाला चावरगांव में स्वच्छता के साथ-साथ अच्छी किचन गार्डन व्यवस्था बनाने की सराहना की। विकासखंड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण के दौरान संकुल शैक्षिक संबंध में ललित कुमार साहू उपस्थित थे। स्कूलों में सभी शिक्षक समय पर उपस्थित पाए गए। शाला समय का कड़ाई से पालन करने, प्रतिदिन शिक्षक डायरी बनाने, बच्चों को गृह कार्य देने, नोटबुक की प्रतिदिन जांच करने तथा शाला की स्वच्छता व रख रखाव पर विशेष ध्यान देने का सख्त निर्देश निरीक्षण के दौरान दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here