कलेक्टर श्री दुदावत की अध्यक्षता में हुई जिला अस्पताल के जीवन दीप समिति की बैठक* ,,,,,, राजमन नाग कोण्डागांव

0
82

*कलेक्टर श्री दुदावत की अध्यक्षता में हुई जिला अस्पताल के जीवन दीप समिति की बैठक*


*जिला अस्पताल में टेलीरेडियोलॉजिस्ट के माध्यम से मिलेगी सुविधा*

*कोंडागांव, 5 जुलाई 2024/* कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला अस्पताल के जीवन दीप समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने अस्पताल में वर्तमान में प्रदान की जाने वाली सेवाओं के विस्तार के संबंध में चर्चा करते हुए अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड योजना के तहत निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में एक्स-रे, सोनोग्राफी सहित प्रयोगशाला में प्रतिदिन दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में चर्चा की और सीटी स्केन हेतु टेलीरेडियोलॉजिस्ट के माध्यम से सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला अस्पताल मंे सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी बैठक में दिए। जिला अस्पताल मंे लिफ्ट को एक सप्ताह के भीतर मरम्मत करवाने के निर्देश भी दिए। इस बैठक के दौरान जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ0 आरसी ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 आरके सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here