जिला पंचायत कोण्डागांव के जनपद केशकाल के ग्राम पंचायत धनोरा मे पंद्रहवां वित्त आयोग की राशि में व्यापक अनियमितता एवम् भ्रष्टाचार हुआ है।
RKभारतNEWS हर खबर पर नजर राजमन नाग कोंण्डागांव
(पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव )ने उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की जहित में इसकी उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता है। व्यापक अनियमितता एवम् भ्रष्टाचार वर्ष 2021 22 मे जल व्यवस्था हेतु प्रा0 वि 0 ध्रुवा पारा , जानपद प्रा0 वि 0धनोरा , सरस्वती शिशु मंदिर धनोरा के लिए 2,97,000रुपए की धनराशि की व्यवस्था की गाई । इसी प्रकार आंगन बाड़ी भवन ठेंगा पारा, बाजारपारा , ध्रुवापारा, आंचलापारा तथा कलारपारा हेतु 3,85,000 रुपए की धनराशि की व्यवस्था की गाई। इनमें व्यापक अनियमितता एवम् भ्रष्टाचार हुआ। गली मुरमीकरण कार्य लैंप्स से प्रधान खेत तक रू 0 2,70,000 का कार्य, सोलर स्ट्रीट लाईट 15नग का कार्य, स्ट्रीट लाईट सुकबेड़ा ध्रुवापरा हेतु 15नग का कार्य इसके अतिरिक्त कई कार्य मे व्यापक अनियमितता एवम् भ्रष्टाचार हुआ है।जनहित में इसकी उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता है। क्रमशः………….