बड़ेडोंगर,, ग्राम खण्डसरा में बहु ने डंडे से वार सास की हत्या कर हुई फरार। बड़ेडोंगर पुलिस जुटी आरोपी बहू की खोजबीन,,,,,…राजमन नाग कोंण्डागांव

0
129

Rkभारत NEWS  हर खबर पर नजर राजमन नाग कोंण्डागांव

ग्राम खाण्डसरा में बहू ने सास की कर दी हत्या बड़े डोंगर थाना पुलिस ने जुटी आरोपी बहू की खोजबीन में कोंडागांव जिले के बड़ेडोंगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खण्डसरा शांति पारा में बहू ने अपने ही सास की हत्या कर दी खण्डसरा शांति पारा निवासी बहू संगीता दुग्गा बुधवार को अपनी सास चमरे भाई दुगा की डंडे से गले और चेहरे पर वार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गई बड़ोडोगर थाना प्रभारी ने बताया कि परिजन की रिपोर्ट पर बड़े डोंगर थाने में अपराध दर्ज कर लिया गया है और फरार आरोपी बहू संगीता की खोज बिन कर रही है आरोपी को जल्दी पकड़ लिया जायेगा,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here