कमल खिलाने व देश सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने हेतु बस्तर लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप जीत कर नई दिशा बस्तर को बदलेगा–नीलाम्बर सेठिया

0
73

नरेंद्र मोदी की गारंटी

संपूर्ण बस्तर को है

अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार

  1. जगदलपुर ::::::::::::::::::::::::::::: चाय पर चर्चा संपर्क अभियान के तहत उपस्थित भाजपा के जेष्ठ श्रेष्ठ एवं युवा ऊर्जावान जनों का उत्साह जोश जुनून बता रहा है।
  2. बस्तर लोकसभा क्षेत्र बस्तर विधानसभा ग्राम पंचायत रोतमा बागबाहर पारा में बस्तर लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप को जनता चाह रही है बस्तर के विकास और बदलाव की नई दिशा ले जाएगा भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस एवं चाय पे चर्चा संपर्क अभियान के तहत उपस्थित भाजपा के जेष्ठ श्रेष्ठ एवं युवा ऊर्जावान जनों का उत्साह जोश जुनून बता रहा है कि बस्तर मंडल रोतमा बागबाहरपारा ही नही बल्कि सभी बूथों पर कमल खिलाने व देश सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने हेतु लोकसभा का जन-जन संकल्पित है।
  3. कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्यसभा के सांसद रायगढ़ महाराजा देवेंद्र प्रताप सिंह जी जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मनीराम कश्यप जी बनवाशी मोर्य जी मुणामी जी मंडल अध्यक्ष उदबो राम नाग, यूवा नेता नीलाम्बर सेठिया मोहन मोर्य जी सुखदास बघेल सुकदेव मंडावी रमेस कश्यप पुरन मोर्य अनाम बघेल,पुजारी, पंच, एवं अन्य कार्य कर्ता उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here