*गुरुर ब्लॉक के एकमात्र प्रथम पी एम श्री विद्यालय के रूप में चयनित पी एम श्री शासकीय प्राथमिक शाला -भिरई ,संकुल -अरकार,*,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
152

*गुरुर ब्लॉक के एकमात्र प्रथम पी एम श्री विद्यालय के रूप में चयनित पी एम श्री शासकीय प्राथमिक शाला -भिरई ,संकुल -अरकार,*,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

,,,विकासखण्ड-गुरुर,,,,,
जिला-बालोद:::::::::::::::::::::: (छत्तीसगढ़)में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर( हेल्थ केम्प )का आयोजन किया गया। बच्चों को सुबह 7 बजे से ही विशेषज्ञों की टीम ने सूक्ष्म रूप से जांच की । निःशुल्क दवाईयां बांटी गई।

अस्वस्थ बच्चों का निःशुल्क इलाज किया गया। इस अवसर पर सभी विभाग के डॉक्टर्स मौजूद थे।

शाला प्रबंधन समिति के सदस्यगण व ग्रामवासी भी इस अवसर पर मौजूद रहें। यह आयोजन 29 मार्च को होना प्रस्तावित था किंतु कुछ डॉक्टर्स की अन्य जगह ड्यूटी होने से इसे बाद में6अप्रैल को कराया गया।

सिकल सेल की जांच ,रक्त जांच, आँख,कान,नाक,गला,त्वचा, हड्डी आदि के विशेषज्ञ इस शिविर में मौजूद रहे।

प्रधानपाठक श्री चम्पेश्वर सिंह राजपूत ने बताया कि पी एम श्री स्कूल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सभी नीतियों को लागू करने और पी श्री विद्यालय को एक आदर्श विद्यालय के रूप में स्थापित करने की केंद्र सरकार की योजना है।

बच्चों का सर्वांगीण विकास के साथ -साथ राष्ट्र निर्माण के लिये समस्त नीतियां प्रभावशाली है।इस योजना के माध्यम से विद्यालय सर्वसुविधायुक्त बनेंगे।

बच्चों को निजी विद्यालय से कई गुना अधिक सुविधाएं मिलेंगी। सबसे बडी बात अधिगम प्रक्रिया रोमांचक, आनंददायी व सार्थक होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here