*भाजपा युवाओ ने ली एक बार फिर मोदी सरकार की युवा संकल्प*,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
*दुर्गूकोंदल::::::::::::::::::::::;;;;;::: भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज कांकेर जिले के भाजपा मंडल दुर्गूकोंदल में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने युवा संकल्प कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम की शुरुआत माँ भारती अटल बिहारी बाजपेयी जी के छायाचित्र में पुजा अर्चना के साथ किया गया साथ ही युवा मोर्चा महामंत्री विकास राजु नायक ने शपथ दिलाया कि हम युवा मोर्चा मंडल दुर्गूकोंदल लोकसभा कांकेर के कार्यकर्ता संकल्प लेते हैं, कि आने वाले लोकसभा चुनाव में अपने लोकसभा से भाजपा को विजय बनाएंगे और फिर से मोदी सरकार बनाएंगे!
और नारा लगाए संकल्प अटल – खिलेगा कमल, अबकी बार – 400 पार, फिर एक बार – मोदी सरकार* के नारों के साथ युवा संकल्प लिया, कार्यक्रम में श्री देवेंद्र टेकाम प्रदेश सह प्रशिक्षण प्रमुख ने भारतीय जनता पार्टी के बारे में नए कार्यकर्त्ताओ को अवगत कराया गया साथ ही देश के हित में कार्य करने वाले के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए भोजराज नाग जी को हमारे कांकेर लोकसभा से जीता कर संसद भेजना है,।
आदिवासी मोर्चा के मंडल महामंत्री तेजप्रताप आमले ने युवाओ को लगातार पार्टी से जुड़कर कार्य करने को कहा जिसमें भाजयुमो महामंत्री प्रवीण ठाकुर, भाजयुमो राहुल राय, सतीश जैन, विशेष नरेटी, शिवनाथ दीवान,राजेश ठाकुर, हेमप्रकाश दीवान, संजय ठाकुर,मनकर बोगा, नरेंद्र उइके, जीतेन्द्र घूमरा, तिलक देहारी, टिकेश्वर यादव, सुखदेव तोप्पा, प्यारेलाल गावड़े, मयाराम, गंगा राम प्रशिक्षण प्रमुख, प्रदेश कार्य सदस्य /विशेष आमंत्रित सदस्य/ जिला एवं मंडल के पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्य एवं सभी युवा मोर्चा के साथीगण उपस्थित रहे|