*लाखों खर्च के बाद भी नहीं रुक रहा पानी…1घंटे में आग बुझाने लायक नहीं रहता पानी*,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
*भानुप्रतापपुर::::::::::::::::::::::::::::::
*भानुप्रताप नगर पंचायत में अव्यवस्थाओं की बात करें तो इसका कोई सानी नहीं….
हाल के दिनों में लाखों रुपए खर्च करने के बाद भानुप्रतापपुर क्षेत्र की एकमात्र फायर ब्रिगेड अभी भी आग बुझाने के लायक नहीं है ।
कुछ महीना पहले भिलाई से इसे लाखों रुपए खर्च करके बनवाया गया था उसके बाद फिर कोरर में भी इसे खर्च किया कर सुधर गया था पर कल प्रदेश के मंत्री द्वय भानुप्रतापपुर पहुंचे थे हेलीपैड पर यह फायर ब्रिगेड खड़ी थी मंत्री जी के आने और जाने के बीच फायर ब्रिगेड का पूरा पानी खाली हो गया क्योंकि पानी का रिसाव अभी भी बंद नहीं हुआ…. भाई सरकार का पैसा हो या फायर ब्रिगेड का पानी रिसता तो इसी तरह है*