*एकादशी के अवसर पर ग्राम रिसेवाडा में गरुड़ पूजा धूमधाम से किया गया*,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
39

*एकादशी के अवसर पर ग्राम रिसेवाडा में गरुड़ पूजा धूमधाम से किया गया*,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

*गरुड़ पूजा पिछले 27 वर्षों से लगातार हर साल किया जाता है*

नरहरपुर,, रिसेवाडा::20, मार्च, 2024:::::: विकास खण्ड नरहरपुर अंतर्गत ग्राम रिसेवाडा में समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान में एकादशी गरुढ़ पूजा समस्त ग्राम वासियों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया यहां परंपरा सन 1997 से 27 वर्षों से आज तक यहां गरुड़ पूजा की उपलक्ष में एकादशी के दिन हर वर्ष मनाते हैं इसमें सभी ग्राम वासियों का विशेष योगदान रहता है गरुड़ पूजा के संबंध में आध्यात्मिक महत्व बताया गया है भागवत पुराण में गरुड़ पुराण भगवान विष्णु पक्षीराज गरुड़ की मृत्यु के बारे में जो कुछ भी बताते हैं उसी का वर्णन मिलता है गरुड़ पुराण ऐसा ग्रंथ है जिसमें जन्म, मृत्यु, पुनर्जन, कर्म, आत्मा, का पुण्य नीति नियम, धर्म, और इससे संबंधित ग्रंथ में उल्लेखित है जिसका विशेष रूप से पूजा अर्चना कर लोग श्रद्धा भाव से पूज्यअर्चना करते हैं इस अवसर पर ग्राम के शीतला पुजारी किशोर मंडावी उपसरपंच सुरेश कुमार पटेल। ग्राम ठाकुर खमनसिंह मंडावी बृजलाल सिंह प्रकाश पटेल अजीत सिंह जगदीशपुरी गोस्वामी तिलकराम पटेल, _कृषि सभापति क्रांति पटेल, शुद्ध राम सिंह ,दुर्जन पटेल, रिकेश्वर कोडोपी,_ जनार्दन पुरी, गोस्वामीजी, राजेंद्र मांडवी, दीपक पटेल ,धनराज मरकाम, घासियराम कुजाम, जोहरराम पटेल, भोला दास मानिकपुरी, भूपेश यादव, बालादास मानिकपुरी, कोटवार समस्त ग्राम वासियों सम्मिलित हुए इस पावन अवसर पर राम और माधुर्य मानस प्रचार समिति ग्राम पोटियडीह धमतरी का बहुत मार्मिक प्रवचन करता चेतन दुलार जी एवं समस्त ग्रामवासी महिला पुरुष बच्चे उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here