*विधानसभा कोर टीम की बैठक एसडीएम नें ली और दिये निर्देश*,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
37

*विधानसभा कोर टीम की बैठक एसडीएम नें ली और दिये निर्देश*,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

*निर्वाचन में सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन सभी विभाग प्रमुख पूर्ण निष्ठा से करें*

भानुप्रतापपुर::::::::::::::::::::::::::::: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कांकेर अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार भानुप्रतापपुर के एसडीएम एवं एआरओ आस्था राजपूत ने आज भानुप्रतापपुर विधानसभा के कोर टीम की बैठक जनपद सभा कक्ष भानुप्रतापपुर में ली। विधानसभा क्षेत्र के तीनों तहसील भानुप्रतापपुर,चारामा एवं दुर्गुकोंदल के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, तहसीलदार,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत,खण्ड शिक्षा अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी लोनिवि, अनुविभागीय अधिकारी ग्रायांसे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत ,मण्डल संयोजक, परियोजना अधिकारी महिला बालविकास विभाग एवं बीआरसी को निर्वाचन में उनके विभाग से संबंधित चुनाव में दायित्वों का निर्वहन करने को निर्देशित किया।

सेक्टर अधिकारी द्वारा मतदान केंद्रों के भ्रमण के दौरान जो जो कमियां बतायी गयी है उनको आने वाले एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने को संबंधित जनपद सीईओ को कहा।

सभी बीईओ और सीईओ एक बार सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण कर उसमें आवश्यक व्यवस्था देख लें चूकि इस साल चुनाव गर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here