मनीष कौशिक मोहला
मोहला:—- कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की। कलेक्टर ने राज्य शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना, महतारी वंदन योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी पात्र महिलाओं को योजना का लाभ मिले और उनके खाते में निर्धारित राशि अंतरित हो, यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में किसी महिला के खाते में राशि अंतरित होने में कोई समस्या ना हो, इस पर सवेदनशीलता के साथ कार्यवाही करने कहा गया है। जिले के अंतर्गत महतारी वंदन योजना अंतर्गत प्राप्त सभी आवेदनों का परीक्षण कर अविलम्ब सत्यापन करते हुए योजना का लाभ देने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने जिले के राजस्व अधिकारियों और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सप्ताह में कम से कम एक दिन अपने प्रभार के क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र का सतत निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की फीडबैक लेने के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र में अध्ययनरत बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण का भी परीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि महतारी वंदन योजना अंतर्गत आये आवेदनों को संधारित करने और अन्य सभी प्रकार के पंजीयों को व्यवस्थित और संधारित करने कहा है। कलेक्टर ने बैठक में जिले के पेंशन भोगियों के भुगतान राशि की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी हितग्राहियो की पेंशन भुगतान का लाभ पात्रता अनुसार लाभ मिलनी चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी दशा में कोई भी पेंशन भोगी पेंशन प्राप्त करने में वंचित न हो इसका विशेष परीक्षण करते हुए लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि दसवीं बोर्ड की परीक्षा को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लें। कोई भी विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित न हो इसका विशेष ख्याल रखने कहा गया है। यदि किसी विद्यार्थी को परीक्षा देने में कोई समस्या आ रही हो तो तत्काल समाधान करते हुए संबंधित विद्यार्थी को परीक्षा में सम्मिलित कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने से वंचित सभी नागरिकों का अनिवार्य रूप से आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रीष्मकालीन को दृष्टिगत रखते हुए सभी ग्राम पंचायत और गांव में निस्तारी एवं पेयजल की आपूर्ति करने कहा गया है। कलेक्टर ने कहा कि किसी ग्राम पंचायत में पानी की कोई समस्या आ रही हो तो तत्काल उसका निदान करने कहा गया है। कलेक्टर ने बैठक में अग्निवीर वायु सेना में भर्ती के लिए पंजीकृत युवाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था से प्रशिक्षण दिलाने कहा गया है। कलेक्टर ने कहा कि यह जिले के लिए एक उपलब्धि होगी जब कोई युवा वायु सेना में भर्ती होकर जिले का नाम रोशन करेगा। बैठक में कलेक्टर ने अन्य विभागीय अधिकारियों को अपने विभागों में संचालित योजनाओं, सेवाओं, कार्यक्रमों को सुचारू रूप से संचालित करते हुए अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ दिलाने के निर्देश दिये गए हैं। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, परियोजना निर्देशक श्री हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।