*मोहला मानपुर :—-कलेक्टर यस जयवर्धन ने आमजनों की समस्याओं का गंभीरता पूर्वक निराकरण करने के दिये निर्देश*

0
94

मनीष कौशिक मोहला

मोहला :—कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में आमजनों की शिकायतों, समस्याओं और मांगों को सहानुभूतिपूर्वक सुना। कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम नागरिकों की समस्याओं को सुनने के साथ ही नियमानुसार कार्यवाही करें। कलेक्टर जनदर्शन में आज 16 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभाग में भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है।

कलेक्टर जनदर्शन में आज वि.ख. मोहला के अंतर्गत ग्राम मुदियाल निवासी श्री पतिराम ने राजिव गांधी किसान न्याय योजना की एक भी किस्त की राशि नहीं मिलने के संबंध आवेदन प्रेषित किया है। इसी प्रकार वि.ख. मानपुर अंतर्गत ग्राम घोटिया निवासी श्रीमती कुलेश्वरी सिन्हा ने अपने पति के विकलांग होने के कारण परिवारिक दायित्व निर्वहन में आ रही समस्याओं के लिए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत करने सम्बन्धी आवेदन प्रेषित किया है। उन्होने जिले के किसी भी आश्रम या छात्रावास में भृत्य/सोईया के पद पर नियुक्त करने संबंधी आवेदन प्रेषित किया है। इसी तरह ग्राम पंचायत तेरेगांव के समस्त ग्रामवासी ने विभिन्न मूलभूत समस्या से अवगत कराते हुए पोस्ट ऑफीस भवन, पटवारी कार्यालय भवन, रंगमंच भवन, सामुदायिक भवन, नवीन हाईस्कूल, खेल मैदान निर्माण कराने के संबंध में आवेदन दिया है।

कलेक्टर जनदर्शन में कुल 16 आवेदन प्राप्त हुए है। कलेक्टर ने आवेदनों के निराकरण के लिए अधिकारीयों को निर्देशित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here