अंतागढ़ ब्लॉक के,, शासकीय हाई स्कूल बण्डापाल मे बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ,,,…,, राजमन नाग

0
167
  • RK भारत NEWS(हर खबर पर नजर)  फरसगांव ,,, राजमन नाग/

  • अंतागढ़…,, …  अंतागढ़ ब्लाक अंतर्गत सुदूर वनांचल ग्राम बण्डापाल के शासकीय हाई स्कूल प्रांगण में बसंत पंचमी एवं मातृ पितृ पूजन , हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर शिक्षक द्वारा सभी बच्चों को मां सरस्वती के बारे में बताया बसंत पंचमी को देवी माता सरस्वती का इसी “दिन अवतरण हुआ था मां सरस्वती को ज्ञान की देवी के रूप में जानते हैं और इस शुभ दिन पर ज्ञान प्राप्त करने के लिए उनकी पूजा करते हैं यह दिन स्टूडेंट्स के लिए काफी महत्व रखता है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इस दिन छात्रों को उनके करियर में सफलता का आशीर्वाद मिलता है,, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं सहित सभी बच्चे उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here