* समाधान शिविर में जिले के लगभग 20 से अधिक विभागों को सम्हलित होना था,लेकिन जिले के चार से अधिक विभाग मौजूद नहीं थे, समाधान शिविर को लेकर संबंधित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को कोई सरोकार नहीं है या दूसरी भाषा में ” मतलब नहीं “.*,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
कांकेर::::::::::::::: समाधान शिविर “….में शामिल होना था जिले के लगभग 20 से अधिक विभागों को लेकिन यहां चार से अधिक विभाग मौजूद नहीं है जिससे ऐसा लगता है कि इस समाधान शिविर को लेकर संबंधित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को कोई सरोकार नहीं है या दूसरी भाषा में ” मतलब नहीं “….?
छत्तीसगढ़ प्रदेश में BJP की सरकार बनी तो आम लोगों को यह उम्मीद है कि …” हमारा कार्य आसानी से होगा लेकिन राजनैतिक शून्यता के कारण यहां 20 से अधिक विभागों को आना था लेकिन फिलहाल यहां कुल महत्वपूर्ण विभाग ही मौजूद हैं “…!
समाधान शिविर आयोजन के ” नोडल अधिकारी ” कौन है यह नहीं मालूम लेकिन सरकार से जरूर कोई पत्र आया होगा लेकिन वह MEDIA के पास अभी मौजूद नहीं है लेकिन कुछ देर के बाद वह पत्र भी उपलब्ध हो जायेगा लेकिन लगता है Sunday होने के कारण यहां भीड़ कम दिखी पर Officers को मौजूद होना था पर ऑफिसर भीं अब तक मौजूद नहीं है ।
जिसे लेकर आमजन मानस में सरकार के प्रति विश्वास कम होंने की संभावना है पर अगर यह Report सरकार के पास जाती है तो एक बखेड़ा खड़ा होने की संभावना है ..!