जनपद पंचायत एवम् नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने लगाया आयोजन समिति पर उपेक्षा का आरोप,,,,, ,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,

0
78

जनपद पंचायत एवम् नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने लगाया आयोजन समिति पर उपेक्षा का आरोप,,,,,

,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,

भोपालपटनम,,,,,,,,,,,, दिनाँक 26 जनवारी 2024 को स्थनीया हाईस्कुल मैदान में मुख्य कार्यकम आयोजित किया गया इस कार्यकम में जनपद पंचायत भोपालपटनम की अध्यक्ष श्रीमति निर्मला मरपल्ली नगर पंचायत अध्यक्ष सुश्री रिकी कोरम सहित सभी पार्षद एवं अनेको निर्वाचित जनप्रतिनिधियो के उपस्थित होते हुए भी आयोजन समिति द्वारा भोपालपटनम भाजपा के मण्डल अध्यक्ष श्री वेंकटेश्वर यालम को मुख्य अतिथि बनाकर सामरोह में उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियो की घोर उपेक्षा कर अपमानित किया गया जिसकी हम कड़े शब्दों में निन्दा करते हैं जनप्रतिनिधियो ने आरोप लगाते हुए कहा की आज ही के दिन 26 जनवारी 1950 को भारतीय संविधन लागू हाने के कराण प्रतिवर्ष 26 जनवारी को गवतंत्र दिवस के रूप में हम सब मिल कर राष्ट्रीय पर्व मनाते हैं किन्तु आयोजन समिति द्वारा मुख्य कार्यकम में निर्वाचित जनप्रतिनिधियो की घोर उपेक्षा कर संविधान का भी अपमान किया गया हैं हम जानना चाहते हैं कि किसी निर्वाचित जनप्रतिनिधि को कार्यकम का मुख्य अतिथि क्यो नहीं बनाया गया इनके स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को मुख्य अतिथि किस आधार पर बनाया गया जिसे मुख्य अतिथि बनाया गया क्या वह किसी सवैधानिक पद पर हैं जनप्रतिनिधियो ने कहा कि कार्यकम में महिला प्रतिनिधियो के होते हुए भी आयोजन समिति ने हमारी उपेक्षा कर महिलाओं का भी अपमान किया हैं हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द आयोजन समिति के जिम्मेदारों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जाए अन्यथा हम सभी जनप्रतिनिधि समस्त सरकारी अयोजनों का बहिष्कार करेगे प्रेसवार्ता के दौरान बसंत ताटी रमेश पामभोई कामेश्वर गौतम वल्वा मदनैया संतोष बोरे सुनील गुरला सुखना सवलम सहित नगर पंचायत भोपालपटनम के समस्त पार्षदगण उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here