*75 वां गणतंत्र दिवस, ब्लॉक मुख्यालय भोपाल पटनम सहित, पूरे अंचल में धूमधाम से मनाया गया *,,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
99

*75 वां गणतंत्र दिवस, ब्लॉक मुख्यालय भोपाल पटनम सहित, पूरे अंचल में धूमधाम से मनाया गया *,,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

भोपाल पटनम::::::::::: विकास खण्ड व हमारे देश में इस वर्ष 75 वां गणतंत्र दिवस गरिमा मय ढंग, हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।


गणतंत्र दिवस के जश्न में भोपाल पटनम क्षेत्र में पूरे जोश और उत्साह पूर्वक देखा गया।

नक्सली उन मुलन अभियान में शहीद हुऐ जवानों के परिजनों व सेवा निवृत शिक्षक शिक्षिकाओं को मुख्य अतिथि के द्वारा श्री फल साल भेंट व सम्मानित किया गया,

हम सभी के लिए गौरव का क्षण , देश के प्रति सम्मान व्यक्त करने का भी अवसर है,

भोपाल पटनम क्षेत्र में सुबह के समय स्कूलों कालेजों और विभिन्न सरकारी संस्था में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

देशभक्ति के गीत गाए गए, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन जो संस्कृति और समृद्ध विरासत देश की विविधता की सराहना करने के लिए रैलियां और अनन्य कार्यक्रम आयोजित हुए।


इस अवसर पर उपस्थित जनों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

जनपद पंचायत भोपाल पटनम में निर्मला मरपल्ली अध्यक्ष जनपद पंचायत, नगर पंचायत भोपाल पटनम में नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकी कोरम ने ध्वजा रोहन किया,,विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कन्डीक नारायण अध्यक्ष शिक्षा समिती, समस्त वन परीक्षेत्र अधिकारी कार्यालय में श्री कृष्ण कुमार नेताम रेंजर मददेड , आत्मानंद विद्यालय में भाजपा के मंडल अध्यक्ष वेंकट यालम,, कॉलेज में संस्था प्रमुख , आईटीआई में संस्था प्रमुख ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खंड चिकित्सा अधिकारी श्री चलपती राव, महिला बाल विकास विभाग, राज कुमार उसेंडी,तहसील कार्यालय तहसीलदार कैलाश पोयाम, कृषि विभाग, पशु चिकित्सालय अधिकारी , समस्त आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित, विद्युत विभाग, समस्त थाना मददेड,श्री.रविशंकर साहू, छत्तीश सहारे, रामयश, पटेल, भगत सिंह नेताम, समस्त स्टॉफ, भोपाल पटनम जीवन लाल जांगड़े समस्त स्टॉफ
समस्त बीएसएफ कैंप, खंड स्रोत समन्वयक, समन्वयक कन्या माध्यमिक शाला भोपाल पटनम, , समस्त बालक , बालिका माध्यमिक शाला ,, भोपाल पटनम,समस्त बालक ,बालिका आश्रम शाला भोपाल पटनम, समस्त बालक , कन्या छात्रावास भोपालपटनम, समस्त बालक, समस्त बालिका रेसिडेंसियाल स्कूल भोपाल पटनम, समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों , व भोपाल पटनम के समस्त ग्राम पंचायतों, सहित अन्य ग्रामों व वास्वी क्लब मददेड मे गणतंत्र दिवस की 75 वीं वर्ष गांठ धूमधाम , हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

आसपास के विद्यालयों में संस्था प्रमुख ,एवं जनप्रति निधियो के द्वारा ध्वजारोहण किया गया, रैलियां निकाली गई, रंग-बिरंगे गुब्बारों से विद्यालय को सजाया गया, विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन के पश्चात उत्साह और जोश नौनिहालों विद्यार्थियों में देखा गया ,पूरे जोश के साथ पूरे उत्साह के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी जबरदस्त भागीदारी निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here