RKभारतNEWS(हर खबर की नजर) अंतागढ़,,,,,,,, *आज अंतागढ़ में मरार माली समाज द्वारा भव्य रूप से आयोजित साकंबरी जयंती एवं कलश यात्रा उत्सव में बतौर अतिथि के रूप में शामिल हुए पूर्व विधायक माननीय भोजराज नाग जी उन्होंने पूरे समाज को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर समाज को अपने धर्म संस्कृति और आराध्य की पूजा अर्चना करनी चाहिए साथ ही समाज को एक सूत्र में बांधने समय समय पर ऐसे आयोजन करना चाहिए अपने संस्कृति और परंपरा को किसी भी स्तिथि में नहीं भूलना चाहिए इसी प्रकार सबसे महत्वपूर्ण हैं राष्ट्र धर्म अपने सामाजिक संस्कृति के साथ साथ राष्ट्र धर्म सर्वोपरि हैं समाज को जोड़ने वाले और सबको सही मार्ग और मजबूत शुभ आयोजन के लिए आप सबको बधाई देता हु शुभकामनाएं देता हु अपने सामाजिक संस्कृति परंपरा को प्रकाशित करते हुए राष्ट्र सेवा के लिए भी जागृति फैलाए इस कार्यक्रम में सामाजिक गणों के साथ अन्य समाज के गणमान्य नागरिक भी भारी संख्या में उपस्थित हुए*