केशकाल विधानसभा से नमो युवा नवमतदाता सम्मेलन का आयोजन हुआ,,,,…,,.राजमन नाग/ फरसगांव

0
204

RKभारतNEWS( हर  खबर की नजर) राजमन नाग /फरसगांव

केशकाल….. केशकाल विधानसभा क्षेत्र से जुड़े हुए युवा नव मतदाताओं को एकजुट कर लोकसभा चुनाव को देखते हुए केशकाल विधानसभा से नमो युवा नवमदाता सम्मेलन का आयोजन 25 जनवरी को केशकाल के डॉ. बी0आर0 अंबेडकर सर्वसमाज मांगलिक नवीन भवन में किया गया इस आयोजन में युवाओं को एकजुट कर भाजपा ने लोकसभा चुनाव में पार्टी से जुड़कर काम करने की अपील की जहां सैकड़ो के तादाद में नव युवा मतदाताओं की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी ने नमो नवमतदाता दिवस मनाया ! इस अवसर पर प्रमुख रूप से पहुंचे कांकेर सांसद मोहन मांडवी ने कहा कि कांग्रेस कल में आदिवासियों को धर्मांतरण कराया जाता था तथा भाजपा के प्रति अलग-अलग आरोप लगाकर भड़काया जाता था विपरीत परिस्थितियों के बावजूद में पार्टी कार्य में लगा रहा गांव-गांव के कोने में जाकर रामायण पाठ किया मानस गान में भाग लिया 10 से 15000 रामायण भी मैने बाटें जिसके कारण भाजपा विधानसभा में प्रचंड मतों से जीत कर सत्ता पर आई! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत देश के लिए विकास चाहते हैं और तत्पर होकर काम कर रहे हैं भारत को विश्व गुरु बनाना उनकी प्राथमिकता है भगवान राम के पदचिन्हो पर चलते हुए भारतीय जनता पार्टी कम कर रही है आज राममंदिर और भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में भाजपा का योगदान रहा सम्मेलन में शामिल हुए


  • संतोष कटारिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों को अंध भक्त कहा जाता है क्योंकि हम भारत माता की जय कहते हैं हमें गर्व होता है कि हम राष्ट्र भक्त हैं और राष्ट्र के प्रति समर्पित है और राष्ट्र निर्माण में कार्य कर रहे हैं अंत में उन्होंने सभी नव मतदाताओं को बधाई दी इस कार्यक्रम में आकाश मेहता, राजेंद्र नेताम, प्रशांत पात्र, अजय ठाकुर ,गणेश दुग्गा ,वसीम कच्ची, जावेद मेमन नवदीप सोनी,भुपेश चंद्राकर वीरेंद्र बघेल, राजकिशोर राठी मनीष राठी,भानू नाग सिकंदर वीरानी,जितु साहु, परमेश्वर सेठिया महेंद्र रामटेके धनराज मालू एवं भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here