*नवयुवक ग्रामीण स्तरीय तीन दिवसीय डे नाइट प्रो कबड्डी, वालीबाल प्रतियोगिता ग्राम दोडदे में 12 जनवरी से*,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
87

*नवयुवक ग्रामीण स्तरीय तीन दिवसीय डे नाइट प्रो कबड्डी, वालीबाल प्रतियोगिता ग्राम दोडदे में 12 जनवरी से*,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

दुर्गकोंडल:::::::::::::: 7 जनवरी 2024 ग्रामीण स्तरीय तीन दिवसीय प्रो कबड्डी एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता विकास खण्ड दुर्गुकोंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत खुटगांव के आश्रित ग्राम दोडदे मैं आयोजित की गई है ।

आयोजन समिति के अध्यक्ष संग्राम टेकाम उपाध्यक्ष दुकाल सिंह नरेटी, मीनाक्षी उसेंडी सचिव राजकुमार नेताम,रजलाल नेताम, सहसचिव,सगराम आचला ऋतु नेताम ने बताया है कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता ग्रामीणों के तत्वाधान में आयोजित की गई है ।

जिसमें वॉलीबॉल कबड्डी प्रतियोगिता तीन दिवसीय आयोजित है ।

इसमें बालक वर्ग में प्रथम पुरस्कार 15555 एवं ट्रॉफी द्वितीय पुरस्कार 8555 एवं ट्रॉफी ततीय पुरस्कार 4555 एवं ट्रॉफी चतुर्थ पुरस्कार 2555 एवं ट्रॉफी महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार 5555 एवं ट्रॉफी द्वितीय पुरस्कार 3555 एवं ट्रॉफी तृतीय पुरस्कार 2555 एवं ट्रॉफी चतुर्थ पुरस्कार 1555 एवं ट्रॉफी इसके अलावा विशेष पुरस्कार कबड्डी में बेस्ट रेडार बेस्ट कैचर बेस्ट ऑलराउंडर वॉलीबॉल में बेस्ट साटर बेस्ट डिफेंसर बेस्ट ऑल राउंडर को दिया जाएगा प्रतियोगिता को लेकर ग्रामीणों ने तैयारी शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here