*नीलमुद्रा राज बिर्रेडोकरी , मुसर कुंडा (पत्नि) वाग्गम्मा, घटेलिंगो , कच्चूंगा, देव, देवी मिलन समारोह का अयोजन भोपाल पटनम ब्लॉक के गोरला में किया गया,*,,,,, *तेज नारायण सिंह की रिपोर्ट*,,,,,,,

0
110

*नीलमुद्रा राज बिर्रेडोकरी , मुसर कुंडा (पत्नि) वाग्गम्मा, घटेलिंगो , कच्चूंगा, देव, देवी मिलन समारोह का अयोजन भोपाल पटनम ब्लॉक के गोरला में किया गया,*,,,,,

*तेज नारायण सिंह की रिपोर्ट*,,,,,,,

भोपालपटनम :::::::::::: गोरला ग्राम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नूतन वर्ष की पहले सप्ताह के दिनांक 4/.1/.2024 से 5 /1 /2024 तक दो दिवसीय देव देवी मिलन समारोह का आयोजन भोपालपटनम ब्लॉक के सर्व आदिवासी समाज के तत्वाधान में शहीद वीर नारायण चौक गोरला में बहुत ही भव्य एवं आदिवासी रीति रिवाज से मनाया गया है ।

यह पेन करसाड़ देव देवी मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

जिसमें बीजापुर ,उसूर, भोपालपटनम ब्लॉक के पेन का आगमन हुआ ।

जिसमें भोपालपटनम ब्लॉक के 36 ग्राम पंचायत के 118 गांव के पेन का आगमन हुआ है।

इस आयोजन करने के लिए गोंड समाज, मुरिया समाज, प्रधान समाज, के द्वारा प्रति घर से चूल्हा चंदा,के माध्यम से हर वर्ष यह कार्यक्रम किया जाता है।

इस पेन करसाड का उद्देश्य आदिवासी रीति रिवाज परंपरा और संस्कृति को बचाना है। और नई पीढ़ी को अपने परिवार के कुलदेवी देवताओं का पहचान करना, इसका प्रमुख उद्देश्य है।

इन देव देवताओं का पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली सुख, समृद्धि ,की मन्नत मांगी जाती है। इस आयोजन में तेलंगाना, बीजापुर, क्षेत्र महाराष्ट्र के देवी ,देवताओं से संबंधित के परिवार के लोग भी उपस्थित थे,।

, क्षेत्रीय पेनो,के नाम और उनके वडडे का नाम इस प्रकार है, ।

01पेन का नाम येरनाल मुसलोड ,पुजारी , यालम् नीलाबाबू,गोत्र ,06, गांव, सैंड्रा पल्ली, 02 पेन का नाम येडी मैरी अटम पड़गु, पुजारी , मट्टी पोट्टी,गोत्र,07, पोषडपल्ली,
03, पेन का नाम ,मोगाराजू,पुजारी, दुब्बा बकैया ,गोत्र
06 ,गांव, वगापल्ली,
04, पेन का नाम, पोमलैया बामनम्मा,पुजारी,चिड़ेम भीमा, गोत्र 04, गांव ,कुचनूर,
05, सिकर धरुड़,काटेमुती, पुजारी नरशिम्मह,गोत्र,06 , गांव,यापला,
06 पेन का नाम बीरूंगा,पुजारी, येसम मासा, गोत्र
04 गांव का नाम कांडलापर्ती, पेन का नाम नीलप राम पुजारी ,चेंद्रैया, गोत्र
04, गांव पामगल,
08, इंद्रा वेली, पुजारी परेट बुधराम, गोत्र
04 , गांव ,पेगडापल्ली, पेन का नाम
09 ,दिवानराज पुजारी , पेर लक्ष्मणराव, गोत्र
06 , गांव कोमतपल्ली , पेन का नाम
10, गिव्वो, पुजारी ,बापू अंगमपल्ली, गोत्र,
06, गांव का नाम कांडूलनार, 11, पेन का नाम मुदुला पगड़ी तू भोगराम, पुजारी , पारेट कन्हैया, गोत्र 04, गांव ,मिनकापल्ली, 12 पेन का नाम चिन्ना वेल्ला, पुजारी , कांतैया, गोत्र, 04, गांव, पामगाल, 13 ,पेन का नाम नीलपराज, पुजारी, यालम बद्री, गोत्र ,04, गांव , लोदेड, 14, पेन का नाम नीला वरुड, पुजारी, यालंम गणपत , गोत्र , 04, गांव का नाम संकनपल्ली,15, पेन का नाम पुरसोगा कोकमिरिया, पुजारी पेंटैया, गोत्र, 04 गांव का नाम चिन्ना कव्वाली, 16, पेन का नाम, कंचू बरम ,पुजारी , चापा लिंगैय, गोत्र, 04, गांव का नाम ,बडारपाल, 17,पेन का नाम , गलसिंग उल उरा,पुजारी त्रिपति पोडियाम,गोत्र, 06, गांव का नाम बंडारपाल आदि देव ,देवी का समावेश हुआ। दूसरे दिन दिनांक 05 / 01/2024 को सभी देवी देवताओं का पूजा अर्चना कर मन्नत मांग कर विदाई किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के समाज प्रमुख पंच, सरपंच, पुजारी, वद्दे, मांझी ,पटेल ,क्षेत्र के आदिवासी समुदाय के सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित थे।इस कार्यक्रम में क्षेत्र वासियों का सरहनीय योगदान रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here