*दाबकट्टा में रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता 31 को*,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
भानु प्रतापपुर ,30, दिसंबर ,2023::::::::
ग्राम दाबकट्टा में 31 दिसंबर को रात्रिकालीन जिला स्तरीय रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है, जिसमें सामूहिक नृत्य, युगल नृत्य व एकल नृत्य विधा शामिल है।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल वाले प्रतिभागी को सामूहिक नृत्य में 5001 रुपए, युगल नृत्य में 3001 रुपए व एकल नृत्य में 2501 रुपए है।
द्वितीय स्थान के लिए सामूहिक नृत्य में 3001 रुपए, युगल नृत्य में 2001 रुपए व एकल नृत्य में 1501 रुपए है।
तृतीय स्थान के लिए सामूहिक नृत्य में 2001 रुपए, युगल नृत्य में 1001 रुपए व एकल नृत्य में 1001 रुपए है।
कार्यक्रम संध्या 7:00 बजे से प्रारंभ होगा इच्छुक प्रतिभागी निर्धारित प्रवेश शुल्क के साथ 1 घंटा पहले पहुंचकर अपना कार्यक्रम दर्ज करा लेंगे।
प्रतिभागी अपना गाना व पोशाक स्वयं लेकर आयेंगे।
प्रवेश शुल्क सामूहिक नृत्य के लिए 150 रूपए, युगल नृत्य के लिए 100 रुपए व एकल नृत्य के लिए 80 रुपए है।