विधानसभा निर्वाचन 2023
मतगणना के संबंध में कलेक्टर ने ली प्रेसवार्ता,,,,,
,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,
बीजापुर,,,,,,,,,,,,,,, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने आज प्रेसवार्ता लेते हुऐ पत्रकारों को अवगत कराया कि विधानसभा आम निर्वाचन 2023 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 89 बीजापुर के लिए 03 दिसम्बर 2023 को मतगणना स्थल सांस्कृतिक भवन बीजापुर में प्रातः 8 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा। विधानसभा बीजापुर में कुल मतदान की स्थिति जिसमें पुरूष 39980 एवं महिला 41860 तृतीय लिंग 4 सहित कुल 81844 लोगो ने मतदान किया है। वहीं 80 वर्ष से अधिक के कुल 28 सुरक्षाबल/निर्वाचन मे लगे कर्मचारियों से प्राप्त पोस्टल बैलेट की कुल संख्या 638 से निर्वाचको (E7PB) से प्राप्त डाकमतपत्र की कुल संख्या 153 सहित कुल 819 डाकमत पत्र 02 दिसम्बर तक प्राप्त हुऐ हैं।
मतगणना कक्ष में ईव्हीएम (कन्ट्रोल युनिट) से मतगणना कार्य के लिए 14 टेबल लगाया है तथा डाकमतपत्र एवं ईटीपीबीएस की गणना हेतु 02 टेबल लगाया है, इस प्रकार कुल 16 टेबल में मतगणना का कार्य सम्पन्न कराया जायेगा, जिसके लिए गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक की नियुक्ति कर प्रथम प्रशिक्षण 28 नवम्बर 2023 एवं 02 दिसम्बर 2023 को द्वितीय प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। इसी प्रकार प्रत्येक गणना टेबल की निगरानी हेतु माईक्रोआर्ब्जवर की भी नियुक्ति की गयी है, जो कि केन्द्र सरकार के कर्मचारी है, इनकी भी उक्त दोनो तिथियों में प्रशिक्षण दी जा चुकी है।
ईव्हीएम (कन्ट्रोल युनिट) से मतगणना के लिए निर्धारित 14 टेबल में से टेबल क्रमांक 01 से 07 एक मतगणना कार्य हेतु अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं टेबल क्रमांक 08 से 14 तक के लिए एक मतगणना काय्र हेतु अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी की भी ड्यूटी लगायी गई है तथा डाकमतपत्र एवं ईटीपीबीएस की गणना हेतु भी पृथक-पृथक मतगणना कार्य हेतु अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी की ड्यूटी लगायी गयी है।
मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण रूप से कराये जाने हेतु पुलिस विभाग के सहयोग से त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। प्रथम घेरा एवं द्वितीय घेरा में छ.ग. सशस्त्र पुलिस बल एवं तृतीय घेरा सीएपीएफ के सशस्त्र सुरक्षाबलों की तैनाती की गयी है। उक्त त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा को पैदल क्षेत्र बनाया गया है। जिसमें किसी भी प्रकार की वाहनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।
मतगणना कक्ष में प्रेक्षक एवं दो रिटर्निंग ऑफिसर जिनका मोबाईल अलग-अलग नेटवर्क से संचालित हैं उनका ही मोबाईल मतगणना कक्ष भी ले जाया जायेगा। इन सभी के मोबाईल भी बंद अवस्था में रहेंगे। रिटर्निंग ऑफिसर का मोबाईल केवल ईटीपीबीएस के साफ्टवेर के लिए ओटीपी प्राप्त करने के लिए ही चालू किया जायेगा। ओटीपी प्राप्त होने के पश्चात् पुनः स्विच ऑफ कर दिया जायेगा। इसके अलावा मतगणना हॉल के भीतर कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17 सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रदाय किये गये की ईवीएम एवं वीवीपीएटीएस सूची जो विधानसभा के विभिन्न मतदान केन्द्रों में प्रयोग में लायी गई है, प्लास्टिक पेन/पेंसिल ले जाया जा सकेगा। प्रतिबंधित सामग्री जो मतगणना हॉल के भीतर नहीं ले जा सकते वह मोबाईल फोन, आई पेड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीड़ी, सिगरेट, गुटका।
भारत निर्वाचन आयोग से प्राधिकार पत्र धारी मीडिया कर्मी मतगणना हॉल में प्रभारी अधिकारी के साथ बहुत कम संख्या में प्रवेश कर सकते हैं और मीडियाकर्मियों को प्रवेश हेतु एक निश्चित् स्थान इंगित किया जायेगा। जिससे आगे उन्हे नहीं बढ़ना चाहिए। मीडियाकर्मी हाथ में कैमरा ले जाने की अनुमति होगी, परन्तु स्थैतिक कैमरा स्टील ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
मतगणना कार्य के लिए पृथक-पृथक अन्य दलों की भी नियुक्ति कर ली गयी है, जैसे ईव्हीएम रनर टीम, सिलिंग टीम आदि।
मतगणना कक्ष में प्रवेश हेतु विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 89 बीजापुर के लिए चुनाव मैदान में खड़े हुए 08 अभ्यर्थियों द्वारा प्रारूप-18 के माध्यम से गणन अभिकर्ता की नियुक्ति कर अभिज्ञान पत्र प्रदाय करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था। सभी 08 अभ्यर्थियों के गणन अभिकर्ता के अभिज्ञान पत्र तैयार सभी अभ्यर्थियों को उपलब्ध करा दिया गया है।
मतगणना 03 दिसम्बर 2023 को प्रातः 5ः30 बजे जिला कोषालय बीजापुर स्थित दृढ़कक्ष को डाकमतपत्र के बक्से को मतगणना स्थल में ले जाने हेतु खोला जायेगा। इसी प्रकार ईव्हीएम की गणना हेतु स्ट्रांगरूम को प्रातः 07 बजे खोला जायेगा।