*भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी)*
*इन्द्रावती एरिया कमेटी अन्तर्गत ताकीलोड़ आरपीसी के जनमिलिशिया सदस्य का पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण*,,
,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,
बीजापुर:::::::::::::::जिला बीजापुर में चलाये जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के तहत् इन्द्रावती एरिया कमेटी अन्तर्गत ताकीलोड़ आरपीसी के जनमिलिशिया सदस्य शिवनाथ वंजाम पिता स्वoलखमू वंजाम उम्र 22 वर्ष निवासी ताकीलोड़ थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, ने आज दिनांक 21/11/2023 को पुलिस अधीक्षक बीजापुर श्री आंजनेय वार्ष्णेय, अति०पुलिस अधीक्षक बीजापुर नक्सल अभियान श्री. वैभव बैंकर, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स श्री. सुदीप सरकार के समक्ष माओवादियों की खोखली विचारधारा ,भेदभाव पूर्ण व्यवहार, उपेक्षा व प्रताड़ना से तंग आकर तथा छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास एवं समर्पण नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है ।
*शिवनाथ वंजाम माओवादी संगठन में कार्य का विवरण:-*
वर्ष 2008 में ताकीलोड़ आरपीसी में बाल संघम सदस्य के पद पर संगठन में भर्ती हुआ ।
वर्ष 2008 से 2010 तक बाल संघम सदस्य के रूप में कार्य किया । वर्ष 2011 में ताकीलोड़ जनमिलिशिया सदस्य के रूप में पदोन्नत किया गया।
वर्ष 2012 में माड़ डिवीजन में मिलिशिया प्लाटून सदस्य का कार्य दिया गया। वर्ष 2016 तक माड़ डिवीजन में मिलिशिया प्लाटून सदस्य के रूप में कार्य किया।
*महत्वपूर्ण घटनाओं में शामिल *
** वर्ष 2013 में कोण्डागांव जिला में बयानार थाना क्षेत्रान्तर्गत जनअदालत लगाकर आरक्षक की हत्या करने की घटना में शामिल ।
** वर्ष 2014 पातरपारा केरिपु बल पर फुण्डरी के जंगल में एम्बुश लगाकर हमला की घटना में शामिल ।
*संगठन छोड़ने का कारण:-*
संगठन में कार्यो की उपेक्षा एवं भेदभाव पूर्ण व्यवहार से त्रस्त होकर छ0ग0 शासन की आत्मसमर्पण नीतियों से प्रभावित होकर भारत के संविधान पर विश्वास रखते हुए उक्त माओवादी द्वारा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया ।
उक्त माओवादी द्वारा आत्मसमर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् 25000 रूपये (पच्चीस हजार रूपये) नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया।