*लुकेश्वरी सुरेन्द्र साहू की बढ़ती लोकप्रियता से विपक्षी दल हैरान…*,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
78

*लुकेश्वरी सुरेन्द्र साहू की बढ़ती लोकप्रियता से विपक्षी दल हैरान…*,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

धमतरी::::::::::::छत्तीसगढ़ के धमतरी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज होते जा रही है, हालांकि दीपावली का माहौल इसमें चार चांद लगा रहे हैं।

वहीं इस त्योहारी सीजन में सभी प्रत्याशी सब कुछ त्याग कर अपने प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं जिससे चुनावी अखाड़े में जीत हासिल कर सके।

सभी प्रत्याशी अपनी दमखम लगाकर गांव गांव जाकर अपनी बात रख कर आपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं।

वहीं इसी तारतम्य में आज लुकेश्वरी सुरेन्द्र साहू भी लगातर जनसंपर्क के माध्यम से गांव गांव घर घर जाकर बड़ों का आशीर्वाद लेकर अपने पक्ष में वोट मांगने अपील कर रही है।
वहीं घर घर जाकर मुलाकात करने से लुकेश्वरी साहू को ग्रामीणों का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। जिससे ग्रामीण जन भी अब लुकेश्वरी सुरेन्द्र साहू को लेकर काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं।

गांव में जाकर लुकेश्वरी साहू 12 नंबर बटन पर सिलाई मशीन छाप पर वोट करने सभी माताओं बहनों से अपील कर मतदान करने कह रही है जिसका समर्थन में सभी गांव वाले खड़े हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here