*नवरात्र अपने धर्म संस्कृति सभ्यता की पहचान है है इसे हमेशा हमें सहेज कर रखना चाहिए –शिवसेना *,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
चारामा:::::::::::::शिवसेना जिला महासचिव व्यास यदु ने अपील किया है कि नवरात्रि का त्यौहार हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार है जो मां दुर्गा का नौ रूपों मैं अलग-अलग हिंदू धर्म संस्कारों का बखान करती है और कैसै विधर्मियों का नाश करने के लिए अवतरित हुई ,जो सनातन संस्कृति का आदि अनंत काल तक बखान करेगी और हिंदू धर्म रक्षा के लिए हमें इसे बचाकर रखना होगा ,कई नवरात्र में गरबा नृत्य की आड़ में अपने धर्म संस्कृति का मजाक बनाते हैं और भड़काऊ ,उत्तेजक पोशाक पहनकर हिंदु सभ्यता का मजाक बनाते है जबकी हमारे धर्म सभ्यता में ऐसै पोशाकों का कहीं भी वर्णन नही है, ऐसे लोगों को आयोजन कर्ताओं को प्रतिबंध लगाना चाहिए ,ताकि अपने धर्म संस्कृति का का मजाक नहीं बने।