* बिजली विभाग के द्वारा लापरवाही बरतने पर पी.वी.47 ,राधा नगर, कृष्ण बाला उम्र 49 वर्ष एक किसान की हाई वोल्टेज 33 के वी का तार टूट जाने पर मृत्यु हो गई*,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
80

* बिजली विभाग के द्वारा लापरवाही बरतने पर पी.वी.47 ,राधा नगर, कृष्ण बाला उम्र 49 वर्ष एक किसान की हाई वोल्टेज 33 के वी का तार टूट जाने पर मृत्यु हो गई*,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

पखांजुर,,गोंडाहूर:::::::::: बिजली विभाग के द्वारा लापरवाही बरतने पर पी.वी.47 (राधा नगर) गोंडाहूर के कृष्ण बाला उम्र 49 वर्ष पिता – श्री गोपाल बाला एक किसान की हाई वोल्टेज 33 के वी टूट जाने से करेंट से युवक की मृत्यु हो गई ।

यह घटना दिनांक 09.10.2023 दिन सोमवार की है ।

किसान सुबह सुबह खेत में अपनी फसल देखने गया था और हाई वोल्टेज तार कर नीचे गिरने से करेंट की चपेट मे आने से युवक की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई ।

बिजली विभाग को सूचना देने के बावजूद पांच घंटा देरी से पहुंची ।

मृतक के घर में मातम छा गया है परिजनो का रो रो कर बहुत बुरा हाल हो गया है ।

किसान की मृत्यु का जिम्मेदार कौन है ,ग्रामीणों ने बताया कि मृतक प्रतिदिन सुबह 8 बजे उठ कर वह अपने फसल देखने खेत जाता था लेकिन उनको भी क्या पता था ।

ग्रामीणों ने बताया कि हाई वोल्टेज तार को हटाने के लिऐ कम से कम 30 साल के उपर हो चुका है कई बार शिकायत करने के बावजूद भी बिजली विभाग द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया ।

इससे पता चलता है कि सरासर उनकी लापरवाही है जान चली गई पर उसके बदले मृतक किसान के परिजन को मुवाजा मिलना चाहिए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here