*दीगर प्रदेशों से आये लोगो का पुलिस कर रही वेरिफिकेशन*,,,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
घरघोडा:::::::::::आगामी चुनाव को शांतिपूर्ण मतदान के मद्देनजर एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में घरघोड़ा थाना प्रभारी शरद चन्द्रा के नेतृत्व में घरघोड़ा पुलिस दीगर प्रान्तों से आये लोगो का वेरिफिकेशन कर रही है ।
थाना प्रभारी शरद चंद्रा अपनी पुलिस टीम के साथ घरघोड़ा के अटल आवास क्षेत्र में दीगर प्रदेशो से आये लोगो से मिलकर आइडेंटिटी जाँच किया गया ।
जिससे पुलिस द्वारा लोगों के आधार वोटर कार्ड अन्य आईडी फ्रूफ जाँच कर रही है साथ ही अन्य प्रदेश में आने का प्रयोजन , कब से रहने किस संस्थान में कार्य करने जैसे जानकारी प्राप्त करते हुए क्रिमनल हिस्ट्री की भी जानकारी प्राप्त की जा रही है ।
थाना प्रभारी शरद चंद्रा के नेतृत्व में घरघोड़ा में पहली बार पुलिस की ऐसी कार्यवाही देखने को मिली है पुलिस के ऐसे कार्यवाही से निश्चित ही अपराधियों में भय ब्याप्त होगा और अपराधों में कमी आएगी है ।