*प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मेलन 27को रायपुर मे*,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
घरघोड़ा::::::::::: छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के तत्वाधान मे एक दिवसीय प्रदेसिक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन 27सितंबर को निरंजन धर्मशाला भवन रायपुर मे आयोजित किया गया है,।
सुबह 10बजे छग विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत सम्मेलन का शुभारंम्भ करेंगे और दोपहर से शाम 5बजे तक वरिष्ठ सम्पादको का सम्बोधन किया जायेगा ।
इस एक दिवसीय पत्रकार सम्मेलन व परिचर्चा मे छग के विकास व समस्याओं पर चर्चा पत्रकार जगत से संबंधित विभिहन्न मुद्दों पर चर्चा सहित पत्रकार साथियों की समस्याओ के निदान मे सार्थक पहल का प्रयास किया जायेगा ।
इस अवसर पर उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए पत्रकार साथियों का सम्मान भी किया जायेगा ।
जिला अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत ने रायगढ़ जिला से अधिक से अधिक संख्या में पत्रकार साथियों को रायपुर पहुचने की अपील की है ।