* शासकीय मदिरा दुकान का किया गया औचक निरीक्षण*,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
*अंतागढ़:::::::::::अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अंतागढ़ कुमार विश्वास अमर सिदार, SDOP अंतागढ़,,नायब तहसीलदार अंतागढ़ उमेश चौहान एवं थाना प्रभारी अंतागढ़ रोशन कौशिक द्वारा अंतागढ़ स्थित देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान का निरीक्षण किया
मदिरा दुकान का आवक-जावक रजिस्टरों एवं केश बुक का औचक निरीक्षण कर रजिस्टरों का सही तरीके से संधारण करने लेखाजोखा रखने के संबंध में एवं दुकान के सामने मदिरा का रेट लिस्ट एवं टोल फ्री नंबर चस्पा करने समझाईश दिया ।
मदिरा दुकान में कार्य करने वाले कर्मचारियों का रजिस्टर भी चेक किया गया ।
मदिरा दुकान में सुरक्षा दृष्टि से दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा को ठीक करवाने हिदायत दिया गया।
मदिरा दुकान के सुपरवाईजर को देशी एवं विदेशी मदिरा को निर्धारित मूल्य में ग्राहक को बेचने की समझाईश दी गई है।