* पार्षद नीरज शर्मा ने घरघोड़ा बार रूम में किया फर्नीचर प्रदत ,अधिवक्ता संघ ने जताया आभार*,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

0
70

* पार्षद नीरज शर्मा ने घरघोड़ा बार रूम में किया फर्नीचर प्रदत ,अधिवक्ता संघ ने जताया आभार*,,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*

घरघोड़ा::::::::::: घरघोड़ा अधिवक्ता संघ द्वारा विगत दिनों आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में घरघोड़ा नगर पंचायत के सक्रिय पार्षद नीरज शर्मा द्वारा अपने दादा जी नगर पंचायत घरघोड़ा के प्रथम मनोनित अध्यक्ष स्वर्गीय हरद्वारी मल शर्मा व अपने पिता स्व. सुरेंद्र शर्मा जी की स्मृति में घरघोड़ा अधिवक्ता कक्ष के लिये लायब्रेरी हेतु एक नग आलमारी व अधिवक्तताओ के बैठने हेतु पच्चीस नग कुर्सी प्रदाय करने की घोषणा की थी ।

अपनी घोषणा के अनुरूप आज घरघोड़ा बार रूम में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री देवेन्द पंडा, शँखदेव मिश्रा अधिवक्ता संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष कैलाश गुप्ता सचिव फणीन्द्र पंडा नगर के गणमान्य नागरिक सोमदेव मिश्रा अधिवकता गण सुनील ठाकुर, माधुरी मिश्रा, विद्या बहिदार, सत्यदेव शर्मा,अनिल बेहरा राकेश बेहरा ,गंगा लहरे पार्षद प्रतिनिधि राजन श्रीवास की उपस्तिति में प्रदत किया ।

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कैलाश गुप्ता ने सारगर्भित उद्बोधन में स्वर्गीय स्वर्गीय हरद्वारि मल शर्मा जी के द्वारा किये गये समाजिक कार्यो को याद करते हुये उनके पौत्र नीरज शर्मा द्वारा अपने पूर्वजो के स्मृति में उनके किये समाजिक सहभगिता को आगे बढ़ाते हुये किये जा रहे कार्य हेतु अधिवकता संघ घरघोड़ा की तरफ से आभार ब्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here