*तेज , झमा झम बरसात में नारेबाजी के साथ , मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छ ग जे कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीयो ने किया बकावंड SDM कार्यालय का घेराव,सौपा ज्ञापन – सोनसाय कश्यप,नीलाम्बर सेठिया*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*जगदलपुर से ओम मरकाम की रिपोर्ट*

0
83

*तेज झमा झम बरसात में नारेबाजी के साथ मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छ ग जे कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीयो ने किया बकावंड SDM कार्यालय का घेराव,सौपा ज्ञापन – सोनसाय कश्यप,नीलाम्बर सेठिया*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*जगदलपुर से ओम मरकाम की रिपोर्ट*

*मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस जे ,सोनसाय कश्यप व युवा नेता नीलाम्बर सेठिया ने विधायक से मांगा इस्तीफा*

*जगदलपुर::::::::बकावण्ड जनहित मांगों को लेकर अपने घोषित कार्यक्रम के अनुसार बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस ने संयुक्त रुप से श्री सोनसाय कश्यप एवं नीलाम्बर सेठिया सभी पदधिकार के नेतृत्व में श्रेष्ठ बस्तर, श्रेष्ठ बस्तर विधानसभा का संकल्प के साथ पदाधिकारी कार्यकर्ताओं एवं सैकड़ों की संख्या में आम जनता के साथ एसडीएम कार्यालय का घेराव किया और अपनी मांगों को लेकर तेज़ी बरसात में नारेबाजी के साथ कार्यालय पहुंचे और आखिरी में नेताओं ने मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा है।*

*जारी प्रेसविज्ञप्ति में बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस के सोनसाय कश्यप व युवा नेता नीलाम्बर सेठिया ने दोनों नेताओं ने बताया है कि जनता के सहयोग ,साथ के साथ हमने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता के साथ जनहितैषी विभिन्न सूत्रीय मांगों को लेकर यह घेराव किया है। अपने बयान में मुक्ति मोर्चा एवं अजीत जोगी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष युवा नेता नीलाम्बर सेठिया ने कहा कि क्षेत्र में कांग्रेस सरकार के साथ विधायक द्वारा जनता के लिए घोषित वायदों को पूरा नहीं किया गया है केवल विकास के नाम पर झूठी बातें होती रही है ने आगे कहा है कि मुख्यमंत्री जनता का नेता नहीं होता जनता अपने विधायक को चुनती है और उसी से आशा रखती है अब अगर विधायक अपनी क्षेत्र के जनता के समस्याओं का समाधान मुख्यमंत्री यानी कि प्रदेश सरकार से नहीं करवा सकते तो उन्हें क्यों नहीं जनता के लिए काम नहीं करने की जिम्मेदारी लेते हुए राज्यपाल को पत्र लिखकर अपना समर्थन जो उन्होंने सरकार बनाने मुख्यमंत्री को दिए वह समर्थन वापस ले लेना चाहिए ?*

*वही बस्तर विधानसभा प्रत्याशी जनता कांग्रेस छ ग जे वरिष्ठ नेता सोनसाय कश्यप एवं युवा नेता नीलाम्बर सेठिया ने कहा कि विधायक महोदय जनता की समस्याओं को हल नहीं करने की नाकामी को स्वीकार क्यों नहीं करते ! वे अपना इस्तीफा दे ? उन्होंने संयुक्त रुप से कहा कि बस्तर का भविष्य अधर में है बडी पार्टियां नाकाम साबित हुई अब जनता जाग गए है। नीलाम्बर सेठिया ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास, ग्रामीण क्षेत्रों में पट्टा देने के विषय सहित पुनर्वास पैकेज के तहत व ऐसे लोग जो गरीबी की समस्याओं के चलते बसर नहीं कर पाते उन्हें पुनर्वास पैकेज के तहत अटल आवास प्रदान करने की मांग प्रमुख है इसी के साथ साथ विधवा पेंशन राशि 15सौ रुपए देने की बात कही गई थी परन्तु इस विषय मे छलावा किया गया और पेंशन की राशि केवल डेड सो रुपए बढ़ाया गया है यह राशि 15सौ किया जाए।*

*आगे आज की मांगों को लेकर युवा नेता नीलाम्बर सेठिया ने कहा कि जनहित में बिभिन सूत्री मांगों को लेकर बस्तर विधानसभा अंतर्गत ग्राम स्तर पर बदहाल कानून व्यवस्था सरकार और क्षेत्रीय विधायक के झूठे वादे विकास एवं आदिवासी विरोधी नीति सामाजिक खामोशी के खिलाफ फैल रही नफरत के खिलाफ एवं सरकार विधायक सांसद प्रशासन खामोशी के खिलाफ यह लडाई है जो न्याय मिलने तक जारी रहेगी।*

*इस अवसर पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे संभागीय अध्यक्ष टंकेश्वर भारद्वाज ,,बस्तर विधानसभा प्रत्याशी सोनसाय कश्यप ,,अजित जोगी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नीलाम्बर सेठिया,जगदलपुर ग्रामीण अध्यक्ष अजय बघेल, ब्लॉक अध्यक्ष नीलांबर भद्रे, बलराम विसाई, नरपति बघेल, लखी बघेल, नोवी निषाद, मितेश बिसाई,ओम प्रकाश रजत, देवराज यादव,भुनेश्वर नाग, कमल बघेल, भुजबल बघेल, सगीता सरकार, धानसिंग, सोनाधर, डेनिश राज, किरण नाग, खिलेश्वरी, सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here