*धमतरी जिले में एतिहासिक देव जात्रा, खुर्सीघाट में भंगाराव माई दरबार में, 9 सितंबर शनिवार को जात्रा होगी,*,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
धमतरी:::::::::धमतरी जिले के एतिहासिक देव जात्रा खुर्सीघाट बोराई आदिवासी रुढ़िजन्य देवप्रथा, अनुसार घटुला बोराई मार्ग खुर्सीघाट में भंगाराव माई दरबार में 9 सितंबर शनिवार को जात्रा होगी ।
बताया जाता है इस देव दरबार के न्यायाधीश भंगाराव देवी होते हैं ।
भंगाराव देवी के दरबार में पहुंचते हैं 16 पाली सिहावा,20 कोस बस्तर और सात परगना उड़ीसा के परंपारिक पुरखा देवी देवताओं की,देवप्रथा को लेकर सुनवाई होती है ।
प्रतिवर्ष कई लाखों की संख्या में पहुंचते हैं श्रद्धालु जन ।
एतिहासिक पल में आप भी पहुंचिए देवजात्रा में।
महिलाओं का सम्मिलित होना प्रतिबंधित होता है ।