*उसूर ब्लॉक चमार समाज एकता मिशन का सभा ग्राम इलमिडी में संपन्न हुवा ,,,,,,, ,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,

0
567

*उसूर ब्लॉक चमार समाज एकता मिशन का सभा ग्राम इलमिडी में संपन्न हुवा ,,,,,,,

,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,

बहुत ही जल्दी जिला स्तरीय चुनाव होगा*

भोपालपटनम,,,,,,,, चमार समाज एकता मिशन के द्वारा आयोजित चमार समाज सभा आज दिनांक 28/ 8/2023 को इलमिडी ग्राम में संपन्न हुआ इस सभा में सभी ग्राम निवासी उपस्थित होकर सुशोभित किया चमार समाज के मान्यवर अनुभवी व्यक्तियों द्वारा डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर के प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर इस सभा का आरंभ किया गया और सभा में उपस्थित मान्यवर सभा को संबोधित किया समाज के प्रमुखों के द्वारा चमार जाति का पूर्व काल का दयनीय स्थिति को ज्ञात कराए और समाज को संगठित होने अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना तथा समाज का विकास के लिए आने वाली पीढ़ी को किसी भी हालत में शिक्षा दिलाना और भूमि संपादन का सलाह दिया गया इस सभा में ग्राम पंचायत पामेड़ के बाद ग्राम स्तर का संगठन एवं ब्लॉक स्तर का संगठन का निर्माण किया गया ग्राम स्तर में

• श्री अशोक चिपनपल्ली (अध्यक्ष)
• श्रीनिवास आइला (उपाध्यक्ष)
• जानू चन्नम (कोषाध्यक्ष)
• नरसिंह चन्नम (समाज मीडिया प्रभारी)
महिलाओं में

• श्रीमती कीसर सुनीता (अध्यक्षा)
• श्रीमति सरोजिनी चिपनपल्ली (उपाध्यक्षा)
तत्पश्चात माइक संचालक प्रसाद चन्नम जी एवं समाज के प्रमुख श्रीनिवास कोप्पुल जी (पामेड़)श्री चेताल समैया जी (भोपालपटनम) श्री चेताल आनंदम,जी चेताल नागेश जी (मददेड)श्री चिट्ठाला रामैया जी (केशाईगुड़ा) श्री दुन्ना नागेश जी (तोयनार) श्री डेविड बंदरकन्टी जी (महाराष्ट्र) बीजापुर के समक्ष में समाज के सर्व सहमति से ब्लॉक स्तर में
*श्री संतोष आइला (अध्यक्ष)
* श्री उदय कुमार कवलूर(उपाध्यक्ष)
*श्री सुमन कोप्पुल( कोषाध्यक्ष)
* वेंकट चिप्पनपल्ली (सचिव)
* राहुल चिप्पनपल्ली (समाज मीडिया प्रभारी)
तत्पश्चात मानव आयोग अध्यक्ष श्री सुधाकर आईला पब्लिक डिपार्ट भोपालपटनम से उन्होंने कहा है आगामी समय में जल्द ही जिला स्तर का चुनाव वोटिंग के माध्यम से उम्मीदवारों की नियुक्ति पर होगी कार्यक्रम के अंतिम ग्राम ब्लॉक स्तर चयनित पदाधिकारीगणो द्वारा शपथ ग्रहण में यह शपथ लेते है कि हम अपने कर्तव्य का निर्वाह उक्त दिनांक से पूरी ईमानदारी निष्ठा एवं निस्वार्थ भावना से चमार समाज संगठन के लिए निभाएंगे ऐसा कहकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here