संयुक्त कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक विकास कार्यों में गति लाने एवं बेहतर क्रियान्वयन के दिए निर्देश,,,,, ,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,

0
182

संयुक्त कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक

विकास कार्यों में गति लाने एवं बेहतर क्रियान्वयन के दिए निर्देश,,,,,

,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,

बीजापुर,,,,,,,,,,,- संयुक्त कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जिले में संचालित समस्त विकास कार्यो एवं योजनाओं का व्यापक समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान वर्तमान खरीफ सीजन के दौरान किसानों के लिए खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने, वर्मी खाद का उठाव, धान के बदले अन्य फसल, सुगंधित धान, मिलेट बीज का वितरण एवं किसानों द्वारा धान के बदले अन्य फसलों का रोपण किए जाने की पुष्टि करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के बेहतर क्रियान्वयन कर कुपोषण मे कमी लाने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर अविलंब भर्ती करने, नवीन स्वामी आत्मानंद स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती स्कूल जतन योजना, जाति प्रमाण पत्रो के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने, जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करने, मौसमी बीमारियों के रोकथाम, हाट-बाजार क्लीनिकों का बेहतर संचालन, ज्यादा से ज्यादा मलेरिया जांच करने, प्रसव पूर्व जांच शतप्रतिशत गर्भवती महिलाओं का करने सहित बरसात के मौसम को मद्देनजर रखते हुए जिला मुख्यालय से संपर्क स्थापित न हो पाने वाले गांवो के गर्भवती महिलाओं को निकट के स्वास्थ्य केन्द्रों के प्री बर्थ वेटिंग रूम में रखने शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने के निर्देश दिए। स्वच्छ भारत मिशन अर्न्तगत व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। सड़कों पर आवारा पशुओं के कारण दुर्घटना न हो इसके लिए व्यापक रूप से विभागीय अमला कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री विकास सर्वे, दिलीप उईके, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बलीराम बघेल, तहसीलदार श्री दुकालू राम ध्रुव सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनपद सीईओ उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here