04 और 05 सितम्बर 2023 को मिनी स्टैडियम बीजापुर में होगा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन,,,,, ,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,

0
75

04 और 05 सितम्बर 2023 को मिनी स्टैडियम बीजापुर में होगा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन,,,,,

,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,

बीजापुर,,,,,,,,,,,,,,,, जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का आयोजन 04 एवं 05 सितम्बर 2023 को मिनी स्टैडियम बीजापुर में किया जा रहा है। आयोजन में 16 खेलों में 04 जनपद पंचायत एवं 03 नगरीय निकायों के खिलाड़ी भाग लेगें। आयोजन के नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बीजापुर एवं सहायक नोडल अधिकारी, जिला खेल अधिकारी/प्रभारी अधिकारी, बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी बीजापुर होंगे। आयोजन के सफलतापूर्वक संपादन हेतु नामजद अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं जिसके तहत श्री रवि कुमार साहू सीईओ जिला पंचायत एवं श्री गीत कुमार सिन्हा उप संचालक को मुख्य आयोजक एवं अतिथियों का निर्धारण और आमंत्रण पत्र प्रिंटिंग सहित वितरण तथा पुरूस्कार व्यवस्था, श्री चन्द्रकांत गवर्ना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं श्री पवन कुमार प्रेमी अनुविभागीय अधिकारी को कानून एवं पार्किंग व्यवस्था, श्री केएस मसराम सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग भोजन एवं आवास की व्यवस्था, श्री पॉल दास मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद बीजापुर टेंट एवं माईक व्यवस्था एवं स्वल्पाहार, पेयजल, फ्लेक्स व्यवस्था, जिला बीजापुर के अर्न्तगत समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रतिभागियों को जिले तक लाने की व्यवस्था, श्री दिलीप कुमार उईके जिला खेल अधिकारी/प्रभारी अधिकारी बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी बीजापुर खेल सामग्री एवं खेल आयोजन में समन्वय। श्री दिनेश कुमार नेताम सहायक संचालक जिला जनसंपर्क कार्यालय बीजापुर प्रचार-प्रसार एवं परिणामों का प्रकाशन। मो. जाकिर खान सहायक परियोजना समन्वयक मंच संचालन। श्री विकास सर्वे प्रभारी सहायक संचालक उद्यान विभाग बीजापुर समारोह के लिए फूल माला एवं बुके की व्यवस्था। डॉ. अजय रामटेके मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीजापुर आयोजन स्थल पर चिकित्सक दल के साथ एम्बुलेंस एवं औषधी की व्यवस्था। श्री पॉल दास मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद बीजापुर पानी एवं मैदान की साफ-सफाई चलित बायो शौचालय की व्यवस्था। श्री दुकालूराम ध्रुव तहसीलदार बीजापुर मुख्य अतिथियों एवं अन्य व्हीआईपी बैठक व्यवस्था एवं आमंत्रण पत्र वितरण। श्री बलीराम बघेल जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर एवं श्री विजेन्द्र राठौर जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा बीजापुर खेल आयोजन की व्यवस्था एवं व्यायाम शिक्षकों की व्यवस्था। श्री सुरेश नागेश कार्यपालन अभियंता कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क अभिकरण जिला बीजापुर पुरूस्कार वितरण, मोमेंटी की व्यवस्था एवं श्री जगदीश कुमार कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी जिला बीजापुर को पेयजल की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here