*जूनियर रेडक्रास सोसायटी ने *वोट करें बर जाबो* शीर्षक मानव श्रृंखला बना दिया जागरूकता संदेश *,,,,,,,,,,,,*आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट*
कोरर ::::::::::::स्वामी आत्मानंद हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरर में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी डाक्टर प्रियंका शुक्ला के निर्देश पर एस डी एम प्रतीक जैन के मार्गदर्शन, तहसीलदार सुरेन्द्र उर्वशा, नायब तहसीलदार योगिता भेड़िया,एवं प्राचार्य शिवराज टांडिया के सहयोग से एन सी सी प्रभारी दुष्यंत सोनकर , राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी जनक राम कोमरा के द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु रंगोली बनाकर,संस्था के इकाई भारत स्काउट एवं गाइड्स , जूनियर रेडक्रास सोसायटी, राष्ट्रीय सेवा योजना,एन सी सी,एवं इको क्लब द्वारा मानव श्रृंखला निर्मित *वोट करें बर जाबो* लिखकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।इस अवसर पर 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं को नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित किया तथा जिनका नाम पहले जुड़ गया है उन्हें इपिक कार्ड का नायाब तहसीलदार योगिता भेड़िया द्वारा वितरण किया गया,साथ ही बच्चों के द्वारा बनाए गए रंगोली का अवलोकन करते हुए बच्चों से रंगोली में बनाए गए संकेतों के बारे में पुछा जिसका बच्चों द्वारा उचित जवाब दिया गया साथ ही मतदाता जागरूकता प्रश्नोत्तरी का बच्चों से प्रश्न पुछकर कार्यक्रम आरंभ किया ,बच्चों द्वारा निर्वाचन संबंधी सभी प्रश्नों का सही जवाब दिये जाने पर सुपरवाइजर नितिन ध्रुव एवं बीएलओ विजय कांत रामटेके,सोमन जुर्री के कार्यों की प्रसंसा करते हुए कहा यह आप लोगों द्वारा दिए गए निर्वाचन साक्षरता का ही परिणाम है कि बच्चों द्वारा निर्वाचन से संबंधित प्रशन पुछने पर सही जवाब मिल रहा है ,इस अवसर पर आर.पी.नांगल वन परिक्षेत्र अधिकारी कोरर संस्था के व्याख्याता अनुपम जोफर,राजेश शुक्ला ,भरत श्रीवास्तव, अरुण केमरो, शिवेन्द्र सिन्हा, किशोर गड़हे,कंचन लता ठाकुर, यामिनी मरकाम,हुमा पिस्दा, मोनिका जुर्री,मोनिषा मरई, टोमेश्वरी मानकर,उषा बघेल, गोदावरी मसियारे,कल्याणी साहु, खुशबू ढोंके, संदेश ठाकुर, एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे