*,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर, रामदेव जगते जिला कांग्रेस सचिव के नेतृत्व में, वृद्धावस्था आश्रम वाड्रफनगर में केक काटा गया,*,,,,,,,,,,,,,*मनोज शुक्ला की रिपोर्ट*
प्रतापपुर:::::::::छत्तीसगढ़ के किसान पुत्र यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल कका जी को जन्म दिवस के अवसर पर प्रतापपुर विधानसभा के वृद्धावस्था आश्रम वाड्रफनगर में जाकर उनके बीच जिला सचिव जिला कांग्रेस कमेटी रामदेव जगते के नेतृत्व में केक काटकर जन्म दिवस मनाया गया।
उपस्थित सभी बृद्धजन सहित सभी कार्यकर्ताओ ने छत्तीसगढ़ के दुलरवा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के जन्म दिवस के अवसर पर सबने दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य जीवन की कामना की।
इस अवसर पर अनिल कुशवाहा जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विभाग, एन एस यू आई के पूर्व अध्यक्ष अश्वनी यादव,युवा नेता सुनील रवि,दीपक रवि, मंतोष जगते , राजकुमार धुर्वे ,संस्था के कर्मचारी सहित सभी 26 वृद्धजन उपस्थित रहे।