*भानुप्रतापपुर विधान सभा से चुनाव लडने हेतु छोटे कद के बल्दू ने दिखाया बड़ा इरादा*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*आर,एल,कुलदीप की रिपोर्ट *
*भानुप्रतापपुर::::::::::प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के लिए आवेदन जमा करने का अंतिम दिन था आज*
*भानुप्रतापपुर विधानसभा से अब तक 25 दावेदारों ने किया आवेदन जमा*
*आवेदन जमा करने वालों में सबसे कम उम्र के बल्दू नरेटी ने भी प्रत्याशी बनने के लिए किया आवेदन*
*भानुप्रतापपुर विकासखंड के जालिनकसा निवासी बल्दूराम नरेटी ने आज भानुप्रतापपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर को आवेदन सौंपा*
*बल्दू राम नुरेटी ने कहा की मैं कांग्रेस पार्टी का सिपाही हूं मैं भी जनता की सेवा करना चाहता हूं आवेदन कर दिया है कका है तो भरोसा है*
*यदि कांग्रेस ने इन्हें टिकिट दिया तो वे संभवत प्रदेश के सबसे छोटे कद के उम्मीदवार होंगे*