*दंडाधिकारी जांच हेतु साक्ष्य आमंत्रित*,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
80

*दंडाधिकारी जांच हेतु साक्ष्य आमंत्रित*,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

बीजापुर::::::::::: 28 जुलाई 2023 के अनुसार ग्राम पोटेनार, कमकागुण्डा के जंगल पहाड़ों में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन अंर्तगत भैरमगढ़ एरिया कमेटी सचिव सुुमित्रा, एरिया कमेटी सदस्य राजेश कड़ती एवं मंगल मोड़ियम के साथ 30-40 सशस्त्र वर्दीधारी व सादे वेशभूषा में पुरूष माओवादियों द्वारा माओवादी शहीद सप्ताह के दौरान भैरमगढ़ से बीजापुर नेशनल हाईवे क्रमांक 63 में सुरक्षा बलों पर हमला करने एवं हथियार लूटने की षड़यंत्र एवं रोड, पुल, पुलिया को आईडी लगाकर ध्वस्त करने की आसूचना पर पुलिस अधीक्षक बीजापुर के आदेशानुसार आप्स प्लान ब्रीफिंग पश्चात 21 जुलाई 2023 के रात्रि 11 बजे डीआरजी बीजापुर से कुल 97 नफर बल, भैरमगढ़ पाण्डेपारा से केशामुण्डी की ओर एवं 105 नफर पोटेनार की ओर एवं सीआरपीएफ 222 बटालियन के जैवारम डी/कंपनी से 50 नफर बल कारीडोर प्रोटेक्शन हेतु ग्राम बड़े तुगाली की ओर अगल-अलग टीम बनाकर संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान हेतु रवाना हुए थे।

घटना 22 जुलाई 2023 के प्रातः 7 बजे घटना स्थल से 65 किलोमीटर पूर्व ग्राम केशामुण्डी एवं सुराखेड़ा के जंगल पहाड़ में पूर्व से एम्बूश लगाये 30-40 सशस्त्र वर्दीधारी एवं सादे वेशभूषा में पुरूष एवं महिला माओवादी द्वारा पुलिस पार्टी नंबर 01 पर जान से मारने एवं हथियार लूटने की नियत से स्वचलित आधुनिक हथियार से अंधाधूंध फायरिंग करने लगे, पुलिस पार्टी द्वारा फायरिंग बंद करने व आत्मसमर्पण करने हेतु जोर-जोर से आवाज दिया गया।

किन्तु पुलिस पार्टी के बातों को अनसुना करते हुए माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी पर लगातार फायरिंग करते रहे तब पुलिस पार्टी द्वारा आत्मसुरक्षाार्थ करते हुए माओवादियों को घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की कार्रवाई करने पर माओवादी अपने आप को कमजोर पड़ता देख भाकपा माओवादी जिन्दाबाद का नारा लगाते हुए एक दूसरे के नाम रमेश, सुमित्रा, मंगली, रामदेवा, शांति, काया भागों-भागो कहते हुए जंगल पहाड़ की आढ़ लेते हुऐ घने जंगल की ओर भाग गये।

पुलिस पार्टी एवं माओवादियों के बीच फायरिंग लगभग 25-30 मिनट तक रूक-रूक कर चला।

फायरिंग समाप्ति के पश्चात घटना स्थल का बारिकी से सर्चिंग करने पर घटना स्थल से 01 अज्ञात पुरूष माओवादी का शव उम्र करीबन 28 वर्ष व उसके पास से 01 नग 08 एमएम पिस्टल, 01 नग मैग्जीन, 02 नग 08 एमएम जिन्दा राउण्ड, कार्डेक्स वायर 01 मीटर, सेफ्टी फ्यूज 06 मीटर, जिलेटिन 05 नग, बम फटाका 04 नग, देशी फुन्थरू 01 नग, कमाण्ड स्वीच 02 नग, लाइटर 01 नग, नक्सली वर्दी काला रंग का 01 जोड़ी, नक्सली पिटठु 01 नग, नक्सली साहित्य एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुआ।

घटना स्थल के संबंध में जो कोई भी किसी भी प्रकार की जानकारी रखते हैं वे अनुविभागीय दण्डाधिकारी भैरमगढ़ में 17 अगस्त 2023 तक उपस्थित होकर लिखित या मौखिक जानकरी साक्ष्य दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here