*पीजी कालेज कांकेर के डॉ.आर.कुलदीप को पीएच.डी.अवार्ड प्राप्त हुआ*,,,,,,,,,,,,,*आर .एल. कुलदीप की रिपोर्ट*

0
50

*पीजी कालेज कांकेर के डॉ.आर.कुलदीप को पीएच.डी.अवार्ड प्राप्त हुआ*,,,,,,,,,,,,,*आर .एल. कुलदीप की रिपोर्ट*

कांकेर:::::::::::भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर के वनस्पतिशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आर कुलदीप को पीएचडी की उपाधि प्राप्त हुई।

डॉ.आर.कुलदीप ने डॉ0 वैभव आचार्य, सहायक प्राध्यापक वनस्पतिशास्त्र दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर ऑटोनामस कॉलेज रायपुर के निर्देशन में अपना शोध कार्य पूर्ण किया।

शोध कार्य का शीर्षक एक्वेटिक मेक्रोफाइट्स इन पोड्स इन कांकेर डिस्टिक छत्तीसगढ़ था।

जलीय पारिस्थितिकी तंत्र अलग-अलग वातावरण एवं उसमें पाये जाने वाले वनस्पतियों से प्रभावित होता है इसलिए अलग-अलग विकास खंडों के 4 तालाबों का चुनाव अध्ययन हेतु किया गया था।

जिसमें कांकेर जिले के दांडिया तालाब भानूप्रतापपुर का राजा तालाब, चारामा के भाटापारा व नरहरपुर के तालाब के जलीय पौधे का अध्ययन किया गया।

इस अध्ययन से जलीय पौधों की उपयोगिता एवं जलीय पौधों से जल प्रदूषण के बारे में निष्कर्ष प्राप्त हुए।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सरला आत्राम एवं महाविद्यालय परिवार द्वारा डॉ.आर कुलदीप को आशीर्वाद एवं बधाई प्रेषित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here