*धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने, किया धीवर समाज के समुदायिक भवन का भूमिपूजन *,,,,,,,,,,,,,,*मनोज शुक्ला की रिपोर्ट*

0
69

*धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने, किया धीवर समाज के समुदायिक भवन का भूमिपूजन *,,,,,,,,,,,,,,*मनोज शुक्ला की रिपोर्ट*

रायपुर:::::::::::: धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनसूली में धीवर समाज सामुदायिक भवन के 3 लाख रूपए का विधिवत पूजा पाठ कर भूमिपूजन किया।

इस अवसर में विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा क्षेत्र की जनता के मूलभूत सुविधाओं की मांग थी जिसको देखते हुए क्षेत्रवासियों की मांग को पूरा करते हुए आज विकास कार्यों भूमिपूजन किया और कहा कि धीवर समाज के भवन बनने से निश्चित यहां पर आसपास के समाज के सामाजिक कार्यों लिए लाभ होगा ।

राज्य सरकार के द्वारा समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की गई है ।

इन विभिन्न योजनाओं से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है।

बुनियादी सुविधाओं के साथ ही तेजी से आर्थिक विकास सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में ठोस कार्य हो रहा है ।

आने वाले समय में नगर वासियों की जो मूलभूत मांग होगी उसे भी पूरा किया जायेगा।

आज इस कार्यक्रम में भारी संख्या में महिला पुरुष, युवा वर्ग व जनप्रतिनिधी उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here