*कोदापाखा में जोन स्तरीय, बैठक किया गया*,,,,,,,,,,,,*संपादक, आर. एल. कुलदीप की रिपोर्ट*
दुर्गुकोंदल:::::::::: कोदापाखा जोन में जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जोन स्तरीय का बैठक का आयोजन किया गया जिसमें हर बूथ के अध्यक्ष एवं सेक्टर प्रभारी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं जोन प्रभारी की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया ।
सरकार द्वारा किए गए कार्यों को हर वर्गों तक पहुंचाना एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओ को अपने क्षेत्र में रहकर कार्य करने का निर्देश दिया गया ।
हर बूथों में बीएलओ नियुक्ति करने के संबंध में चर्चा किया गया ।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शॉपसिंह आचला कोदापखा जॉन प्रभारी गोपी बढ़ाई जॉन अध्यक्ष दिनेश महावे , बृज ध्रुव मंगलु ध्रुव, रामसाय दूगा, रामजी पुडो, अनुज खरे, जवाहर लाल पिददा,महेश टांडिया एवं क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।