*माओवादियों ने ठेकेदार, कर्मचारी और अधिकारियों पर लगाये गंभीर आरोप , भोपाल पटनम ब्लॉक के रूद्राराम के पास फेंके पर्चे,,,,* ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
बीजापुर:भोपालपटनम:::::::::::: माओवादियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ठेकेदार, कर्मचारी और अधिकारियों पर आर्थिक लेन- देन में कमीशन का आरोप लगाया।
बीती रात भाकपा (माओवादी)मद्देड़ एरिया कमेटी द्वारा जिला बीजापुर के ब्लॉक भोपालपटनम और रुद्रराम के बीच पर्चे फेंक कर आरोप लगाया गया है, कि ब्लॉक के अन्तर्गत में रहने वाला कोरंडम, रेत खदान, सागौन लट्ठों के साथ ही कई प्रकार के सम्पदा एवं तस्करों को केन्द्र के ब्राह्मणीय हिन्दुत्व फासीवादी भाजपा राज्य का भूपेश बघेल के नेतृत्व में लूट भ्रष्टाचार हो रहा है।
भोपालपटनम नगर पंचायत के अन्तर्गत में आने वाला पुल- पुलिया, सड़क, सीसी रोड, केनाल, प्रति टेंकर 800-1000 रुपये, मकान, गाड़ी टेक्स अलग से वसूली कर रहे हैं।
तहसीलदार सूर्यकांत, एसडीओपी भावेश समरथ, थाना प्रभारी नरेश साहू, सब- इंजीनियर सुधीर वासम और सचिव सभी लोग एकत्रित होकर हर काम से परसेंट लेकर लाखों पैसा वसूली कर खा रहे हैं।
सचिव कोरम विजय , फारेस्ट गार्ड जोगेंद्र यादव, डिप्टी अजय कोरम, थाना प्रभारी नरेश साहू, गौतमराव रेत खदान ठेकेदार इनके नेतृत्व में सागौन लट्ठा, फाराओ को चोरी- चुपके गाड़ी बुकिंग कर तेलंगाना- महाराष्ट्र ले जाके बेचकर लाखों रूपये कमा रहे है।
लोकसभा- विधानसभा से ऊपर ग्राम सभा अधिकार का उलंघन करके सूर्यकांत तहसीलदार, पटवारी के नेतृत्व में मद्देड़- पटनम में रहने वाले साधारण गरीब आदिवासियों के घरों को जेसीबी, डोजर गाड़ियों से दबाके गिरा रहे हैं ओर उस जमीन को कब्जा करके दूसरो को बेचा जा रहा है।
केन्द्र- राज्य सरकार सत्तासीन होने के सबका साथ, सबका विकास बोला, यही है असली लोगों को यहाँ विस्थापित करने के रुप में।
भाजपा मोदी सरकार ने सत्तासीन होने के बाद बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और महिलाओं सुरक्षा की बात कही गयी थी ,लेकिन हर एक दिन में कई नौजवान लड़कियों का शोषण और हत्या हो रही है।
क्षेत्र में 10 वर्षों से पहले राजस्थान से बौमजानी धंधा करते हुए सिर्फ नोट फेंककर लोकल नौजवान बेटी के साथ नौटंकी या डरा धमकाकर अत्याचार गुंडागर्दी करता है इस अंचल से राजस्थान भगाओ।
कमेटी का कहना है कि जंगल काटके लट्ठा- फारा बेचने वालों को मौत का सबक सीखा कर जल- जंगल- जमीन को बचाएं रखेंगे।
घरों को तोड़- फोड़, जमीन कब्जा धारियों को मार के भगाओ।
पैसा लूटने वाले तहसीलदार एवं पटवारियों को भगाओ ।
साधारण आदिवासियों को जीने नही देने वाले आर एस एस भाजपा संगठन का विरोध करेंगे।
विदेशी मदिरा दुकान में दारू का दाम बढ़ा कर बेचने वाले के ऊपर कार्यवाही किया जायेगा।
लोकल गाँव में विदेशी दारू बेचना बंद किया जाये, जो बंद नहीं करेगा उसके ऊपर कार्यवाही किया जाएगा।